Cricketers on Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई और 17 लोग घायल हो गए। आतंकी हमले के बाद, जब यह जानकारी सामने आई कि आतंकवादियों ने पहलगाम में घूमने आए बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया, तो पूरे देश में गुस्से का माहौल बन गया। इस दिल दहला देने वाली घटना पर भारत के कई प्रमुख क्रिकेटरों ने गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होने का संकल्प लिया।
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया- Cricketers on Terror Attack
भारत के क्रिकेट जगत ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान, सुरेश रैना सहित कई अन्य क्रिकेटरों ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले में मारे गए पर्यटकों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
My thoughts and prayers with the families who lost their lives in pehelgaum .. severe action needs to be taken against the culprits ..by the Govt of india .. none to be spared ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 22, 2025
शुभमन गिल का संदेश
शुभमन गिल ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।” गिल ने इस हमले के खिलाफ अपनी नफरत और दुख को व्यक्त किया, और यह संदेश दिया कि ऐसे अपराधों का कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए।
Heartbreaking to hear about the attack in Pahalgam. My prayers are with the victims and their families. Violence like this has no place in our country.
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 22, 2025
ईशांत शर्मा और मनोज तिवारी का दुख
ईशांत शर्मा ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और लिखा, “पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई। मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है। मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए।” वहीं, मनोज तिवारी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं। ये सब सहन नहीं हो रहा है। बहुत ही दुखद घटना है।”
Shocked and heartbroken by the terrorist attack on innocent tourists in Pahalgam. As someone who cherishes the beauty and peace of Kashmir, this tragedy hits hard. My thoughts and prayers are with the victims and their families. We must stand together against such brutality.
— Ishant Sharma (@ImIshant) April 22, 2025
गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल का कड़ा बयान
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमले की निंदा की और ट्वीट किया, “जिन लोगों ने अपने-अपनों को खोया है, उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएं। जिन्होंने ये किया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत इसका जवाब देगा।” पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “आज कश्मीर में जो हुआ, उसे सुनकर हैरानी और गुस्सा दोनों हो रहा है। जिन्होंने ये सब किया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी, मुझे पूरा भरोसा है।”
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
Shocked and angry to hear what happened in Kashmir today. While those responsible will be punished, and I’m sure they will, right now there’s a numb disbelief at the terrible acts and the manner in which it all happened. Praying for the souls of those who lost their lives in…
— parthiv patel (@parthiv9) April 22, 2025
सुरेश रैना और युवराज सिंह का गुस्सा
सुरेश रैना ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा, “कश्मीर में पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी हूं। मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भारत अपने बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है। न्याय जरूर मिलेगा।” युवराज सिंह ने भी इस हमले पर दुख व्यक्त किया और कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ। पीड़ितों और उनके परिवारों को ताकत मिले, यही प्रार्थना है, हम सब मिलकर उम्मीद और इंसानियत के साथ एकजुट हों।”
Heartbroken by the Pahalgam terror attack in Kashmir today. I strongly condemn this cowardly act by Pakistan-sponsored terrorists. India stands united with our brave Army, J&K Police, and Paramilitary forces in the fight against terrorism. Justice will prevail. 🇮🇳
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 22, 2025
Deeply saddened by the attack on tourists in Pahalgam. Praying for the victims and for the strength of their families 🙏🏻 Let us stand united in hope and humanity. #PahalgamTerroristAttack
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 22, 2025
इरफान पठान और आकाश चोपड़ा की संवेदनाएं
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और लिखा, “हर बार जब किसी बेगुनाह की जान जाती है, तो इंसानियत हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ, उसे देख और सुनकर दिल टूट गया। मैं अभी कुछ दिन पहले ही वहां था, ये दर्द बहुत अपना सा लग रहा है।” आकाश चोपड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत ही भयानक और दुखद है। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल से दुख है, शांति। उम्मीद है कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं (और जो उनका साथ दे रहे हैं), उन्हें पकड़ा जाएगा और सख्त सजा मिलेगी।”
Every time an innocent life is lost, humanity loses. It’s heartbreaking to see and hear about what happened in Kashmir today. I was just there couple of days ago — this pain feels too close.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 22, 2025
Unimaginable atrocity in Pahalgam.
Heart goes out to the victims and their families. 🕉️ शान्ति।
Hope the perpetrators (and their sympathisers) are identified, caught and given the punishment they deserve.— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 22, 2025
कश्मीर में हमले का विवरण
यह आतंकी हमला 22 अप्रैल, 2025 को कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में हुआ। दोपहर 2:45 बजे के आसपास, छह आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक बैसरन घाटी की खूबसूरत वादियों में घूम रहे थे। इस हमले ने न केवल कश्मीर बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है, और लोग आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब देने की मांग कर रहे हैं।