Ditwah Cyclone India: श्रीलंका में तूफान दितवाह का कहर! इमरजेंसी लागू, 132 मौतें, 176 लोग लापता

0
10
Ditwah Cyclone India
Source: Google

Ditwah Cyclone India: श्रीलंका इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। साइक्लोन दितवाह ने देश में भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई है। सरकारी जानकारी के मुताबिक, 15,000 से अधिक घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं और 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 176 लोग अभी भी लापता हैं।

और पढ़ें: Almora News: चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन के बीच बड़ी हलचल, 3 दिन से लापता भुवन कठायत जंगल से सुरक्षित बरामद

आपातकाल लागू, राष्ट्रपति ने उठाया सख्त कदम- Ditwah Cyclone India

बिगड़ते हालात को देखते हुए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश में आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित कर दिया है। सरकार का कहना है कि तूफान ने बुनियादी ढांचे को इतनी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है कि सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था के तहत राहत कार्य चलाना मुश्किल हो गया था। आपातकाल लागू होने के बाद राष्ट्रपति को राहत और बचाव अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक अधिकार मिल गए हैं।

क्यों जरूरी पड़ा इमरजेंसी लागू करना?

पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश और तूफान ने सड़क नेटवर्क, पुल, रेल लाइनें और पावर ग्रिड को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई इलाके पूरी तरह देश से कट चुके हैं, जहां न तो मदद पहुंच पा रही है और न ही वहां के लोग बाहर निकल पा रहे हैं। कई जगहों पर भूस्खलन ने बस्तियों को जमींदोज कर दिया है। बचाव टीमें कई बार घटनास्थल तक भी नहीं पहुंच पा रहीं। इसी कारण सरकार को हालात नियंत्रित करने और बचाव अभियान तेज करने के लिए इमरजेंसी लागू करनी पड़ी।

लाखों लोग प्रभावित, हजारों बेघर

आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) के अनुसार, तूफान में 15,000 से अधिक घरों का पूरी तरह विनाश हो चुका है। लगभग 78,000 लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रयों में रखा गया है। कुल मिलाकर 25 जिलों में 7,74,724 लोग और 2,17,263 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। देश के लगभग एक-तिहाई हिस्से में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सेना, नौसेना और वायुसेना मोर्चे पर

इस भयावह आपदा से निपटने के लिए श्रीलंका ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना को राहत कार्यों में झोंक दिया है। हजारों जवान युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। हेलिकॉप्टर से फंसे लोगों को निकाला जा रहा है और कई इलाकों में नावों के जरिए मदद पहुंचाई जा रही है। श्रीलंका ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी मदद की अपील की है ताकि राहत कार्यों को और तेज किया जा सके।

भारत में भी अलर्ट, आज से दिखेगा असर

श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद तूफान दितवाह का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में अलर्ट जारी कर दिया गया है और NDRF की टीमें तैनात हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दितवाह रविवार तक भारत के दक्षिणी तट की ओर बढ़ सकता है। श्रीलंका के सामने इस समय राहत, बचाव, पुनर्वास और बुनियादी ढांचा सुधार चारों मोर्चों पर बड़ी चुनौती है। लापता लोगों की तलाश जारी है और साथ ही बेघर लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

और पढ़ें: Bihar Anti Romeo Squad: बिहार में भी चला बुलडोजर मोड! एंटी-माफिया और एंटी-रोमियो अभियान ने मचाई धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here