Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया। शहर के मशहूर पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
और पढ़ें: Navjot Singh death: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत की वो सुबह… चश्मदीद ने बताया हादसे का हर पल
देर रात सहस्त्रधारा में मची अफरा-तफरी: Dehradun Cloudburst
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत कंट्रोल अपने हाथों में लिया और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर भेज दी गईं। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। इलाके में भारी तबाही हुई है, कुछ दुकानें तेज बहाव में बह गईं।
प्रशासन की सतर्कता से समय रहते स्थानीय लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं। जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। दो लोगों की तलाश युद्धस्तर पर हो रही है।
चंद्रभागा नदी भी उफान पर
इसी के साथ, बारिश का असर ऋषिकेश में भी देखने को मिला, जहां चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। नदी का पानी हाईवे तक पहुंच गया। SDRF की टीम ने वहां फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सीएम धामी ने जताया दुख, खुद रख रहे हैं नजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा,
“देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई भारी बारिश से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की खबर मिली है। राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मैं खुद हालात पर नजर बनाए हुए हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी लोग सुरक्षित रहें।”
देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2025
पीएम मोदी और अमित शाह का फोन
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस…
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) September 16, 2025
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया और बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर स्तर पर राहत कार्य चल रहा है।
स्कूलों में छुट्टी, पुल क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में अवकाश घोषित कर दिया है। एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात में मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की।
भारी बारिश के चलते देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर स्थित फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास एक पुल को नुकसान पहुंचा है।
टपकेश्वर मंदिर और तमसा नदी में तबाही
बारिश की मार टपकेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंच गई है। यहां मंदिर परिसर में 1-2 फीट मलबा भर गया है और तमसा नदी उफान पर है। मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
लाखों का नुकसान, अनहोनी टली
इस हादसे में कई दुकानों के बहने की खबर है, जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि प्रशासन की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट जैसी स्थिति है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
और पढ़ें: Ahmedabad Land Sinking: गुजरात में धीरे-धीरे धंस रही है ज़मीन: अहमदाबाद-सूरत में सबसे ज्यादा खतरा