Delhi-NCR Heavy Rain: आज रक्षाबंधन का पावन पर्व है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह एक खूबसूरत त्योहार की शुरुआत नहीं, बल्कि भारी बारिश और परेशानियों के साथ हुई। सुबह-सुबह हुई मूसलधार बारिश ने राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर की रफ्तार थाम दी। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
बारिश इतनी तेज थी कि दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं। बीडी मार्ग, जहां सांसदों के फ्लैट हैं, वहां नर्मदा अपार्टमेंट के सामने जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि बारिश होते ही इस इलाके में पानी भरना आम बात हो गई है और निकासी के लिए नालियां खोलनी पड़ती हैं।
आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट– Delhi-NCR Heavy Rain
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आज दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है। खासतौर पर पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में हालात और बिगड़ सकते हैं।
सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच सफदरजंग में 49.6 मिमी, पूसा में 47 मिमी, मयूर विहार में 42 मिमी और प्रगति मैदान में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एयरपोर्ट पर भी असर, ट्रैफिक बना मुसीबत
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें क्योंकि मौसम खराब है। हालांकि एयरपोर्ट का संचालन सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन उड़ानों में देरी हो रही है।
एक यात्री ने आजतक से बातचीत में बताया कि उसकी फ्लाइट त्रिवेंद्रम से रात 11:45 बजे लैंड हुई, लेकिन मयूर विहार स्थित घर पहुंचने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। “सिर्फ 25 किलोमीटर का रास्ता था लेकिन सराय काले खां पर एक घंटे जाम में फंसे रहे, चार जगह तो पानी इतना था कि गाड़ी निकालना मुश्किल हो गया।”
दिल्ली के कई इलाके जलमग्न
आईटीओ, मोती बाग, मुनीरका मेट्रो स्टेशन, एपीएस कॉलोनी, अकबर रोड, मंडी हाउस, मिंटो रोड, संगम विहार, आरके पुरम, कनॉट प्लेस और पंचकुइयां मार्ग जैसे इलाकों में हालात बदतर हैं।
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बुरा हाल
नोएडा के सूरजपुर कस्बे में तो हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। गाजियाबाद के एनएच-9, विजय नगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन की सड़कें जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हैं। गुरुग्राम की ओर से भी ट्रैफिक और जलभराव की खबरें लगातार आ रही हैं।
यमुना का जलस्तर भी बढ़ा
सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 204.4 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 204.5 मीटर से सिर्फ 10 सेमी नीचे है। हालांकि खतरे के स्तर 205.33 मीटर से अभी 93 सेमी नीचे है, लेकिन स्थिति लगातार नजर रखने वाली है।
हिमाचल में भी बारिश का कहर
दिल्ली से सटे राज्य हिमाचल प्रदेश में भी हालात चिंताजनक हैं। 11 और 12 अगस्त के लिए 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 जून से अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में 202 लोगों की मौत हो चुकी है। अगस्त में अब तक औसत से 35% ज्यादा बारिश हो चुकी है, शिमला और मंडी में तो ये आंकड़ा 65% तक पहुंच गया है।
त्योहार की खुशियों में खलल
रक्षाबंधन जैसे त्योहारी दिन पर लोग बहनों से मिलने, राखी बांधने, मिठाई लेकर जाने की तैयारी में थे, लेकिन मौसम ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों की गाड़ियां जाम में फंसी रहीं, कई बहनों की फ्लाइट्स लेट हो गईं और कहीं भाई समय पर घर नहीं पहुंच पाए।