subhasapa MLA and Dr. fighting video viral: ग़ाज़ीपुर CHC के वरिष्ठ डॉक्टर योगेंद्र यादव से सुभासपा विधायक बेदीराम ने की बदतमीजी की हदें पार|

0
26
mla bediram fight with doctor
source-Google

Dispute between subhasapa MLA and senior CHC doctor: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार है, और बीते कुछ सालों में दलितो के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर एक तरफ योगी सरकार हमेशा सवालों के घेरे में रहती है तो वहीं नेताओं का बिहेवियर आम जन के साथ जिस तरह का है उससे भी सरकार पर सवालियां निशान खड़े होते रहते है। लेकिन कहीं न कहीं सरकार की इस लचर रवैया का फायदा सरकारी महकमे के लोग भी उठाते है। एक ऐसा ही वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सरकारी अधिकारी भी आम जन का शोषण करने से पीछे नहीं हटते है।

सुभसपा के विधायक हुए वायरल

दरअसल वायरल वीडियो सुभसपा के विधायक बेदीराम का है, जो गाजीपुर के जखनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरक्षण के लिए पहुंचे थे। बेदीराम ने वहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई खामियां पाई, जिसे देखकर वो केंद्र के सीएचसी प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव पर बुरी तरह से बरस पड़े। विधायक बेदीराम जब सीएचसी प्रभारी की क्लास लगा रहे थे तब उस वक्त का ही वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़ेः 15 अगस्त को एक लड्डू कम क्या मिला… भिंड के भाईसाहब ने सीधा CM हेल्पलाइन में ठोक दी शिकायत!. 

मिल रही थी लगातार शिकायत

विधायक बेदीराम ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद ही वो वहां निरक्षण के लिए पहुंचे थे। जब वहां के लोगो से बात की गई तो लोगों ने बताया कि सरकारी केंद्र होते हुए भी वहां डॉक्टर इलाज के लिए मरीजो से पैसा वसूल रहे है। यहां तक केंद्र से दवा देने के बजाये बाहर से दवा लेने के लिए जोर दे रहे है। अस्पताल की साफ सफाई का भी कोई प्रबंध नहीं है, यहां तक की यहां पर भर्ती मरीजो के लिए खाने पीने तक का बंदोबस्त नहीं है।

विधायक ने किया मुआयना

बेदीराम ने अस्पताल का मुआयना किया, जिसमें उन्होंने पाया कि कई शौचालय बंद है और जो खुले है वो देखने लायक नहीं है। रसोई घर में ताला लगा हुआ है। मरीजो के बेड की चादर पूरी तरह से काली हो गई है कुछ पर तो खून के धब्बे तक है। करीब डेढ़ साल पहले केंद्र के स्वीपर की मौत हो गई थी, तब से कोई नया स्वीपर नियुक्त ही नहीं किया है।

सीएचसी प्रभारी ने की बदसलूकी

जब बेदीराम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 12 बजे तक भी डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे थे। यहां तक कि जब सीएचसी प्रभारी से उन्होंने पूछताछ शुरु की तो प्रभारी उनके सामने ही दूसरे कर्मचारी के हस्ताक्षर कर दिए। इस हरकत से नाराज बेदीराम ने जब डॉक्टर से सवाल जवाब शुरु किया तो उसके तेवर ही बदल गए। उसने विधायक को गुस्से में तमतमाते हुए कहा “ आपको मुझसे ऊंची आवाज में बात नहीं करना चाहिए, मैं उंची आवाज का आदी नहीं हूं। मैं नौकरी करूं या न करूं, मेरा फैसला होगा, नहीं तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत से विधायक आये और गए.

और पढ़ेः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शेल्टर होम में नहीं रहेंगे आवारा कुत्ते, नसबंदी के बाद छोड़े जाएंगे उसी इलाके में. 

ये बहस यहीं नही रूकी, डॉक्टर की बात सुनकर विधायक जी ने फिर से कहा कि मुंह में गुटखा भर कर बात कर रहे है, तमीज नहीं है..समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर चलते है, जिसपर डॉक्टर ने कहा कि केवल नाम में यादव होने से मैं उनका समर्थक नहीं बन जाता। मुझसे तमीज से पेश आइये। इतना कहते हुए डॉक्टर साहब अपने कपड़ो को झाड़ते हुए बाहर चले गए। डॉक्टर से व्यवहार से गुस्साए विधायक बेदी राम ने टेबल ग्सास और बीपी मशीन तोड़ दिया है। उन्होंने मरीजो को अपना नंबर दिया है और कहा है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें कॉल करें। बता दे कि विधायक बेदी राम सुभसपा पार्टी से है जो कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी है।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here