लगातार दूसरे दिन भी Rahul Gandhi पर ED के सवालों का शिकंजा जारी, देश में कांग्रेस समर्थकों का भारी हंगामा!

लगातार दूसरे दिन भी Rahul Gandhi पर ED के सवालों का शिकंजा जारी, देश में कांग्रेस समर्थकों का भारी हंगामा!

कांग्रेस(Congress) नेता Rahul Gandhi (राहुल गांधी) से नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। एक अधिकारी के मुताबिक, वित्तीय जांच एजेंसी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ की।  ED के एक अधिकारी ने कहा, टीम में दो सहायक निदेशक और एक उप निदेशक शामिल थे। Rahul Gandhi ने धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत अपना बयान लिखित रूप से दिया।

बता दें, राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई। वह रात 11.10 बजे ED दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ लगी रही। सोमवार को राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ED ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। यहां से एक फिर वे ED दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई। सूत्रों ने बताया कि कल यानि सोमवार को लंच से पहले के दौर की पूछताछ के दौरान गांधी से देश और विदेश में उनकी संपत्ति और बैंक खातों के बारे में पूछा गया। सूत्रों ने कहा, उनसे विदेश में उनकी संपत्ति के बारे में पूछा गया।

पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अन्य को नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध करने पर हिरासत में लिया गया। इससे पहले दिल्ली में विरोध के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली। इस धक्कामुक्की में पूर्व गृह मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबर की पसलियों में फ्रेक्चर आने की खबर है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के भी सर में चोट और पसली में फ्रेक्चर की खबर है।

ED ने कैसे सवाल किए राहुल से 

राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड (National Herald) चलाने वाली कंपनी असोसिटेड प्रेस जर्नल (AJL) और उसका लोन चुकाने वाली यंग इंडियन लिमिटेड की बारे में पूछा गया। AJL देश के प्रथम प्रधानमंत्री पीएम नेहरू ने बनाई थी, वहीं यंग इंडियन को 2010 राहुल के कांग्रेस महासचिव रहते बनाया गया था। सोनिया गांधी और राहुल के ही अकेले इस कंपनी में 76% हिस्सेदारी है। एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। ED ने राहुल से पूछा कि आपकी AJL में क्या पोजिशन थी? आपकी यंग इंडिया में क्या भूमिका है? आपके नाम पर शेयर क्यों हैं? क्या आपने शेयर होल्डर्स के साथ पहले कभी मीटिंग की थी? कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया? कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को दोबारा शुरू क्यों करना चाहती थी? क्या आप कांग्रेस की ओर से दिए गए लोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं?

आपको बता दें , अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस  के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और AJL के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रमोटर्स और शेयरधारकों में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। समझा जाता है कि मामले से जुड़े सहायक निदेशक स्तर के एक ED अधिकारी ने ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और धन के कथित हस्तांतरण को लेकर सवालों की सूची सामने रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here