ED Raid on Arpita Mukharjee : ममता के मंत्री के करीबी 'Arpita Mukharjee' के घर ED की रेड, मिले 20 करोड़ कैश!

ED Raid on Arpita Mukharjee : ममता के मंत्री के करीबी 'Arpita Mukharjee' के घर ED की रेड, मिले 20 करोड़ कैश!

 बीते शुक्रवार के दिन ED ने बड़ी करवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री के करीबी पर अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) के घर रेड (ED Raid) मारते हुए 20 करोड़ कैश बरामद किए। इस खबर ने बंगाल में सनसनी मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है। बता दें , अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) के अलावा ED  ने कई और ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस सूची में पश्चिम बंगाल के मंत्री रहें पार्थ चैटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम शामिल बताए गए हैं। 

बीजेपी का ममता पर वार 

इधर अर्पिता बनर्जी के घर पर ED की रेड पड़ी , उधर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा है कि ‘तृणमूल कांग्रेस ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाला किया है’। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘TMC नेताओं और उनके करीबी लोगों ने लाखों योग्य युवाओं को ठगा और अपात्रों को नौकरियां बांटी। CBI और ED सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं’। इस मामले में बंगाल में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में नोटों के अंबार की तस्वीर भी साझा की है। सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट में लिखा है कि ‘ED ने एसएससी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं

कौन है अर्पिता बनर्जी 

अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ मुखर्जी की बेहद करीबी मानी जाती हैं। अर्पिता एक एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं। अर्पिता ने ओडीशा फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में अभिनय भी किया गया है। इन्होनें कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार,अर्पिता कई बार पार्थ मुखर्जी के साथ राजनीतिक आयोजनों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अर्पिता पार्थ मुखर्जी के साथ कैंपेन करते हुए भी देखी गई थीं। ये बीते कई सालों से साउथ कोलकाता के एक आलीशान फ्लैट में रहती हैं। बता दें , अर्पिता मुखर्जी ने ED के छापे पर (ED Raid on Arpita Mukharjee) अभी तक कुछ बयान नहीं दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here