प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में महिला SPG कमांडो की तस्वीर वायरल, महिला सशक्तिकरण पर तेज हुई चर्चा

Woman SPG Commando, PM modi Security
Source: Google

Woman SPG Commando: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एक महिला SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई लोग इसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे मोदी सरकार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए नए अवसरों का उदाहरण बता रहे हैं।

और पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद विवाद: साल 1966 के गजेटियर में हरि मंदिर को लेकर हुआ था ये चौंकाने वाला खुलासा

सोशल मीडिया पर मिली सराहना- Woman Commando in PM’s SPG

तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई है। कई लोग इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण मान रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं कि यह पहली बार नहीं है जब महिला SPG कमांडो को पीएम की सुरक्षा में देखा गया है।

संसद में महिला SPG की तैनाती

सूत्रों के अनुसार, संसद में महिला SPG कमांडो की तैनाती आम है। इन कमांडो का काम आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करना और महिला विजिटर्स की फ्रिस्किंग करना होता है। जब कोई महिला अतिथि प्रधानमंत्री से मिलती है, तो महिला SPG अधिकारी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

वायरल तस्वीर: प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सुरक्षा?

वैसे तो दावा किया जा रहा है कि वायरल फोटो प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में तैनात महिला कमांडो की है, लेकिन हिंदुस्तान रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोटो उस समय की है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की जा रही थी। यह फोटो 26 नवंबर की बताई जा रही है, जब राष्ट्रपति संसद को संबोधित करने जा रहे थे।

महिला SPG कमांडो: कोई नई बात नहीं-  (Woman SPG Commando)

सूत्रों के मुताबिक, SPG में महिला कमांडो की तैनाती कोई नई बात नहीं है। 2013 में एसपीजी ने महिलाओं को अपने दस्ते में शामिल करना शुरू किया था। शुरुआत में महिला कमांडो को एडवांस तैनाती में रखा जाता था, जैसे कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर पहले से तैनाती। 2015 के बाद क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी महिलाओं की तैनाती की जाने लगी।

महिला कमांडो न केवल संसद में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहती हैं, बल्कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान भी एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) के तहत सुरक्षा के लिए विदेश भेजी जाती हैं।

एसपीजी: गठन और उद्देश्य                          

विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए की गई थी। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सरकार को एक समर्पित सुरक्षा बल की आवश्यकता महसूस हुई, जो इस काम को अंजाम दे सके। एसपीजी का मुख्यालय नई दिल्ली में है, और इसका काम उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करना है।

महिला SPG कमांडो की भूमिका

महिला एसपीजी कमांडो की भूमिका (Role of Women SPG Commandos) सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को दर्शाती है। वायरल तस्वीर ने जहां महिला सशक्तिकरण पर चर्चा तेज कर दी है, वहीं यह भी साफ कर दिया है कि एसपीजी में महिलाओं की तैनाती कोई नई बात नहीं है। यह तस्वीर न सिर्फ सुरक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि महिलाओं को उच्च स्तरीय जिम्मेदारियों में अवसर मिल रहे हैं।

और पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा, 3 की मौत, इंटरनेट सेवा बंद, जानें किस वजह से भड़की जनता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here