GST Savings Festival: 22 सितंबर 2025 की सुबह एक बड़ी राहत की खबर लेकर आई है। अब तक सिर्फ त्योहारों में मिलने वाले ऑफर्स और सेल की बात होती थी, लेकिन इस बार सरकार ने आम लोगों को डबल फायदा देने का प्लान बनाया है। एक तरफ GST रेट्स में कटौती की गई है, वहीं दूसरी ओर Amazon और Flipkart जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी मेगा फेस्टिव सेल की शुरुआत कर दी है। यानी सामान सस्ता और ऊपर से डिस्काउंट फायदे का मौका, वो भी एक साथ।
और पढ़ें: GST On Sin Goods: वो सामान जो आज से महंगे हो गए, देखें 40% GST वाले ‘Sin Goods’ की लिस्ट
प्रधानमंत्री ने किया एलान, आज से शुरू ‘GST बचत उत्सव’ GST Savings Festival
रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से देशभर में ‘GST बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है। इसके तहत रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले ढेरों प्रोडक्ट्स पर GST घटा दिया गया है। खास बात ये है कि ये कटौती फेस्टिव सीजन से पहले की गई है, जिससे आम आदमी को सीधा फायदा मिलने वाला है।
UHT दूध, ब्रेड, आइसक्रीम जैसे आइटम्स अब होंगे और सस्ते
GST काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि डेली यूज में आने वाले 99% प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाया जाएगा। इनमें UHT दूध, ब्रेड, आइसक्रीम जैसे खाने के आइटम्स शामिल हैं। अब इनपर कम टैक्स लगेगा, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आनी तय है। साथ ही टीवी, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी अब सिर्फ 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था। यानी इनकी कीमतों में भी अच्छी-खासी कटौती होगी।
Amazon-Flipkart सेल में डबल डिस्काउंट का मौका
Amazon और Flipkart की फेस्टिव सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है, लेकिन प्राइम और प्लस मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस आज से ही शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर कोई ग्राहक अभी शॉपिंग करता है, तो उसे सेल का डिस्काउंट और GST कटौती दोनों का फायदा मिलेगा।
एक्साम्पल से समझें फायदा कितना बड़ा है
मान लीजिए किसी AC की MRP 40,000 रुपये है। अब अगर ई-कॉमर्स साइट उसपर 20% की छूट देती है, तो उसकी कीमत 32,000 रुपये हो जाएगी। पहले इसपर 28% GST लगता था, यानी कुल कीमत 51,200 रुपये होती। लेकिन अब 18% टैक्स लगेगा, तो AC की फाइनल कीमत 37,760 रुपये हो जाएगी। मतलब एक साथ डिस्काउंट और टैक्स में राहत से ग्राहक को करीब 13,440 रुपये तक का सीधा फायदा।
स्मार्टफोन पर भी भारी छूट, लेकिन GST में बदलाव नहीं
हालांकि स्मार्टफोन पर सरकार ने GST रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, फिर भी सेल में आईफोन, सैमसंग, गूगल पिक्सल, रियलमी और रेडमी जैसे ब्रांड्स पर जबरदस्त ऑफर चल रहे हैं। पुराने एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के जरिए स्मार्टफोन की कीमत काफी कम हो सकती है।
होम और किचन एप्लायंसेज पर भी छूट
इस बार सेल में कंज्यूमर एप्लायंसेज पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। खासकर होम और किचन से जुड़ी चीजों जैसे वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, मिक्सर-ग्राइंडर आदि पर कंपनियां पहले ही छूट का एलान कर चुकी हैं। ऊपर से अब GST में कटौती का असर इनकी फाइनल कीमत पर भी दिखेगा।
अब क्या करें ग्राहक?
अगर आप टीवी, AC, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान कर रहे थे, तो अब सही वक्त है। सरकार की तरफ से टैक्स में कटौती और ई-कॉमर्स साइट्स की सेल का फायदा उठाकर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए देरी ना करें।