Gujarat News: देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और गुजरात के सूरत में एक खास खुशी का माहौल है। यहां के सैकड़ों लोग लंबे अरसे से चले आ रहे ‘पाकिस्तानी मोहल्ला’ नाम से अपनी पहचान बदलने की उम्मीद में थे। अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है। इस मोहल्ले का नाम अब आधिकारिक तौर पर ‘हिन्दुस्तानी मोहल्ला’ रखा गया है। यह बदलाव वहां के निवासियों के लिए गर्व और खुशी का कारण बना है।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि- Gujarat News
रामनगर के नाम से जाना जाने वाला यह इलाका देश के बंटवारे के बाद ‘पाकिस्तानी मोहल्ला’ के नाम से पहचाना जाने लगा। 1947 में जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तब बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के लोग पाकिस्तान से भारत आए और सूरत के रामनगर में बस गए। करीब 600 परिवारों ने यहां नई जिंदगी की शुरुआत की। धीरे-धीरे यह इलाका ‘पाकिस्तानी मोहल्ला’ के रूप में प्रसिद्ध हो गया और यह नाम दस्तावेजों तक पहुंच गया।
नाम बदलने की पुरानी कोशिशें
स्थानीय लोग इस नाम से हमेशा से परेशान थे क्योंकि यह उनकी पहचान पर कलंक जैसा लग रहा था। उन्हें इस नाम की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी। कई बार नाम बदलने की कोशिशें हुईं, लेकिन असल बदलाव नहीं हो पाया। एक बार चौराहे का नाम ‘हेमु कल्याणी चौक’ रखा गया था, लेकिन वह नाम भी लोकप्रिय नहीं हो पाया और लोग अभी भी मोहल्ले को ‘पाकिस्तानी मोहल्ला’ ही बुलाते थे।
नाम परिवर्तन का ऐतिहासिक फैसला
इस बार स्थानीय विधायक पूर्णेश मोदी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्होंने नाम बदलने के लिए नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों में पहल की। कुछ वर्षों की मेहनत के बाद अब ‘पाकिस्तानी मोहल्ला’ का नाम बदलकर ‘हिन्दुस्तानी मोहल्ला’ किया गया है। विधायक मोदी ने इस अवसर पर कहा, “बंटवारे के बाद सिंधी समाज के लोग यहां आए और यह इलाका पाकिस्तान मोहल्ला के नाम से जाना जाने लगा। मैंने नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की और अब इसे मंजूरी मिल चुकी है।”
स्थानीय लोगों की खुशी
निवासी इस बदलाव से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि अब उनकी पहचान और सम्मान दोनों बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से मोहल्ले की छवि सुधरेगी और लोग गर्व के साथ अपने दस्तावेजों पर ‘हिन्दुस्तानी मोहल्ला’ का नाम लिखवा सकेंगे। विधायक मोदी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों में नया पता अपडेट कराएं ताकि आधिकारिक पहचान में भी यह बदलाव दर्ज हो सके।