Gurugram Rain Alert: भारी बारिश से गुरुग्राम ठप, स्कूल बंद, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू

Gurugram Rain Alert
source: google

Gurugram Rain Alert: गुरुग्राम और इसके आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है और जगह-जगह ट्रैफिक का लंबा जाम लग गया है। सबसे ज्यादा असर NH-48 पर देखने को मिला, जहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

और पढ़ें: Kiren Rijiju on UCC: यूसीसी पर सरकार का यू-टर्न? रिजिजू बोले– आदिवासी रहेंगे कानून से बाहर

राजीव चौक, सोहना रोड, हीरो होंडा चौक जैसे प्रमुख इलाकों में सड़कें लबालब हैं। कारें, बाइक और ट्रक पानी में रेंगते नजर आए। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार खुद देर रात सड़कों पर निकले और हालात का जायजा लिया। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर राहत कार्यों की निगरानी की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

स्कूलों में छुट्टी, दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह- Gurugram Rain Alert

बारिश की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। 2 सितंबर को सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही, सभी निजी कंपनियों और कॉर्पोरेट संस्थानों से कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें, ताकि लोग घर में सुरक्षित रह सकें और सड़कों पर भीड़ न बढ़े।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट, खतरे का बढ़ता ग्राफ

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के 11 जिलों पंचकूला, अंबाला, करनाल, फरीदाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र समेत कई जगहों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

सिरसा में घग्गर, फरीदाबाद में यमुना, और कुरुक्षेत्र में मार्कंडा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर उठाए सवाल

बारिश और जलभराव की इस विकट स्थिति के बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने गुरुग्राम को ‘सिंक सिटी’ बताते हुए कहा कि यहाँ कुछ ही मिनटों की बारिश में सड़कों पर नावें चलानी पड़ती हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर नाव चलाकर प्रदर्शन किया और सरकार से जवाब मांगा।

अब क्या होगा?

बता दें, सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच गुरुग्राम में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। अभी मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 2 सितंबर को भी हालात सुधरने की उम्मीद नहीं है, बल्कि और ज्यादा बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं और लोगों से सहयोग की अपील की है।

और पढ़ें: 1 लाख से 113 करोड़: Railway Minister Ashwini Vaishnav, माफिया और मुनाफे की अंदर की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here