गंगा नहाने गया था परिवार, हरिद्वार पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Haridwar police arrested a person for possessing illegal weapons
Source: Google

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये दोनों ही वीडियो हरिद्वार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 44 सेकेंड का ये वीडियो जारी किया है जिसमें एक शख्स पुलिस से झगड़ रहा है जबकि पुलिस दूसरे शख्स को पीटते हुए गाड़ी से उतार रही है जबकि उसके साथ उसका परिवार भी गाड़ी में बैठा हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की खूब आलोचना हो रही है। मामला गाड़ी के चालान का बताया गया। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां कहानी तब नया मोड़ ले लेती है जब पुलिस शख्स को हिरासत में लेती है और उस पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगाती है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

और पढ़ें: क्या है डिजिटल इंडिया बिल जिसके जरिये मोदी सरकार लगाना चाहती है यूट्यूब पर लगाम 

घटना रविवार की है जब गंगा दशहरा स्नान पर हरिद्वार में हाईवे पर इस बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर पुलिस ने एक कार सवार को वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि कार सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में यात्री दरोगा को धमकी देता हुआ और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी को धक्का देते हुए हिरासत में लेते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार गंगादशहरा के मौके पर एक परिवार हरिद्वार में गंगा स्नान करने आया था। बताया जा रहा है कि जब बच्चों ने भीषण गर्मी में पानी मांगा तो उन्होंने हरिद्वार के पास ज्वालापुर में अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर दी और पानी खरीदा। तभी उत्तराखंड पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे और गाड़ी का चालान काट दिया। इस दौरान कार मालिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कही और चालान न काटने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी। हालांकि इस मामले को लेकर हरिद्वार पुलिस का कुछ और ही कहना है। पुलिस के मुताबिक उक्त वाहन वाइन शॉप के बाहर नो पार्किंग एरिया में खड़ा था, और वाहन मालिक से बार-बार उसे हटाने के लिए कहा जा रहा था। इसी मुद्दे को लेकर हरिद्वार में यात्री और पुलिस कर्मियों के बीच हुई हाथापाई हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी ट्रैफिक जाम के बीच एक परिवार और पुलिसकर्मी आपस में मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में मेरठ से आए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों ने उठाए पुलिस पर सवाल

सोशल मीडिया पर मामला सार्वजनिक होने के बाद हरिद्वार पुलिस की काफी आलोचना हो रही है। मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने कहा कि यात्री ने पहले बदसलूकी की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। अब इस पूरे मामले को लेकर जनता का कहना है कि कोई भी व्यक्ति गंगा नहाने के लिए अपने साथ अवैध हथियार क्यों लेकर चलेगा और यदि वह अवैध हथियार भी होंगे तो वह पुलिस से उलझने की गलती नहीं करेगा।

और पढ़ें: मोदी सरकार के दौरान हुए 4 बड़े रेल हादसे, जो रेलवे को शर्मसार करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here