Salman house firing case: लॉक-अप में खुदकुशी करने वाले आरोपी की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

Anuj Thapan, the accused arrested in Salman Khan firing case, committed suicide in police custody
Source: google

14 अप्रैल को बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की अधूरी ऑटोप्सी रिपोर्ट पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है। न्यायमूर्ति एन आर बोरकर और न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरेसन की अवकाश पीठ ने रिपोर्ट का अवलोकन किया। बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से कहा गया कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल नहीं हैं। जैसे कि मृतक के शरीर के गर्दन पर पाए गए संयुक्त निशान का आरेख और शरीर पर कुछ अन्य चोटें। पीठ आरोपी की मां की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसमें अनुज थापन की मौत को हत्या बताया गया।

और पढ़ें: ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस जीप, मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल 

मृतक की मां ने पुलिस पर लगाया आरोप

आरोपी की 1 मई को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच लॉक-अप के शौचालय के अंदर मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने आत्महत्या की थी, जबकि उसकी मां रीता देवी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए 3 मई को हाई कोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने अपनी ओर से इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। याचिका में कहा गया कि थापन को पुलिस ने हिरासत में शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

अधूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट 

अतिरिक्त लोक अभियोजक जयेश याग्निक ने इस मामले में सीआईडी द्वारा की जा रही जांच पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की है। अदालत ने इसका अवलोकन कर पूछा, ‘लिगेचर मार्क का आरेख कहां है? लिगेचर मार्क का आकार तिरछा है या गोल? दम घुटने से मौत हो सकती है, लेकिन जरूरी नहीं कि यह केवल फांसी के कारण हो।’

कोर्ट ने आगे कहा, “यह पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है। यह अधूरी है.” अतिरिक्त लोक अभियोजक जयेश याग्निक ने कहा कि जांच टीम संबंधित डॉक्टरों से आवश्यक पूछताछ करेगी। खंडपीठ ने रिपोर्ट की एक प्रति याचिकाकर्ता को सौंपने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई जून में तय की।

वकील ने की सलमान का नाम हटाने की अपील

सलमान खान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आबाद पोंडा ने याचिका में प्रतिवादी के रूप में अभिनेता का नाम हटाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि याचिकाकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ कोई दलील नहीं दी है। उन्होंने कहा, “वास्तव में अभिनेता यहां पीड़ित हैं। किसी ने उन पर और उनके घर पर हमला करने की कोशिश की है। उन्हें नहीं पता कि हमलों के पीछे कौन है और किसे गिरफ्तार किया गया है। उन्हें प्रतिवादी के रूप में नामित करने से गलत संदेश जा रहा है और इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।” कोर्ट ने इन बातों पर संज्ञान लिया है। अगली सुनवाई पर कोर्ट फैसला दे सकता है।

सलमान  के घर हुई थी फायरिंग

आपको बता दें कि 14 अप्रैल को बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना के बाद आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में मृतक अनुज थापन को 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। इस तरह कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

और पढ़ें: अदानी ग्रुप पर कोयले की ख़रीद फ़रोख़्त में धोखाधड़ी के आरोप, समझिए क्या है पूरा मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here