विकसित गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य कैसे डूब रह

Flood
Source: Google

कहते हैं, अब वो मानसून नही आता जो यूपी-बिहार को डुबोता था, अब उस मानसून ने रुख बदल लिया है. क्योंकि अब ये देश के सूखे हिस्से वाले राज्यों को प्रभावित कर रहा है. लगातार जलवायु परिवर्तन होने के कारण देश की सतह पर पानी और हवा का तापमान बढ़ता जा रहा है. जी हाँ, देश के पश्चिम हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. गुजरात में हालात बदतर हो गए हैं. राज्य के कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और इस वक़्त राज्य भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का यह हाल कैसे हुआ? कहा जाता है गुजरात विकिसत राज्यों में से एक राज्य है, हर तरह से अन्य राज्यों से काफी आगे है, इसके बावजूद ऐसी स्थिति कैसे बन गई?

क्यों बारिश में डूब रहा गुजरात

गुजरात के विकास की कहानी मोदीजी की जुबानी है. पीएम मोदी कहते है आज जब भी विकास की चर्चा होती है तो गुजरात का जिक्र होता है. अगर ‘गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल तो लोग बाहर जाने के लिए मजबूर क्यों है? क्यों गुजरात बारिश में डूब रहा है? दरअसल, गुजरात में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ का सामना कर रहा है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा सेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल के जवान लोगों की मदद के लिए ग्राउंड पर उतरे हुए हैं. लगातार लोगों को निचले इलाकों से बाहर निकाल कर सुरक्षित इलाको में भेजा जा रहा है.
इन सब को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से मौजूदा हालात पर चर्चा भी की है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से पीएम मोदी ने टेलीफोन के जरिए गुजरात में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और राहत कार्य को लेकर जानकारी ली है. उन्होंने राज्य के विभिन्न इलाको के प्रभावित लोगों के लिए राहत उपायों के बारे में जाना. सीएम ने बताया कि बाढ़ और बारिश की वजह से पिछले तीन दिनों में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलवा पीएम मोदी ने वडोदरा में विश्वामित्री नदी की बाढ़ पर चिंता जातते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को प्रदान की जा रही सुरक्षा और सहायता की डिटेल्स ली गई है. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Also read: Sabarmati Express Derail: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, जानें यात्रियों का हाल.

बारिश का कारण क्या

गुजरात में भारी बारिश की वजह क्लाइमेट चेंज है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना रहा है, जिसकी वजह से गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में अधिक बारिश हो रही है. पहले लो प्रेशर एरिया उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ता था, जिस की वजह से यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में बारिश होती थी.

Also read : आखिर राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कह दिया कि भाषण पर चल गयी कैंची, उठ रही है माफी की मांग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here