एक ओर खतरे का आगाज : जानिए चीन में फैल रही रहस्यमय बीमारी से है कितना खतरा?

Mysterious Pneumonia
Source-Google

WHO (वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईज़ेशन) ने चीन में फैल रहे निमोनिया की पूरी जानकारी मांगी थी, लेकिन चीन ने महज 24 घंटों में ही अपना जवाब दे दिया, जवाब में चीन में इसे सामान्य बताया है. इस जवाब में चीन ने दावा किया है कि यह कोई नई बीमारी नहीं है. लेकिन कोरोना के समय भी चीन ने कुछ ऐसा ही दावा किया था. उस समय भी पहले निमोनिया के केस ही सामने आए थे. चिंता की बात इसलिए भी है कि इस रहस्यमयी निमोनिया और कोरोना दोनों का ऑरिजिन चीन का शहर वुहान ही है.

और पढ़ें : चीन में फैल रही नई बीमारी का कोरोना कनेक्शन

हम आपको बता दे कि WHO खुद दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे निमोनिया के केसों को बढ़ा खतरा मान है.चीन में इस निमोनिया के शिकार बच्चों से अस्पताल भरे पड़े हैं. संक्रमितों की संख्या हजारों में पहुंच गई है. हालाँकि फिर भी चीन इससे सामान्य बता रहा है. चीन के अनुसार यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह मामले सिर्फ कोविड-19 के प्रतिबंधों को हटाने की वजह से बढ़े हैं. लेकिन ध्यान देने की बात है कि जब करोना के शुरुआती केस सामने आए थे तब भी चीन के कुछ ऐसे ही जवाब सामने आए थे. साथ ही करोना और इस निमोनिया का शुरुआती जगह चीन का वुहान शहर ही है.

चीन में फ़ैल रहा है रहस्यमयी निमोनिया

नवंबर की शुरुआत के साथ ही चीन में अचानक रहस्यमयी निमोनिया के केस सामने आने लगे थे, जिसके चलते 13 नवंबर को चीन को जवाब इसका जवाब देना पड़ा था. चीन ने इसे सिर्फ सांस लेने में समस्या होने संबंधी बीमारी बताई थी. लेकिन  21 नवंबर को अचानक मामलों में तेजी आई और खास तौर से उत्तरी चीन इससे प्रभावित हुआ तो चीन ने माना कि ये निमोनिया ही है. हम आपको बता दे की ठीक ऐसा ही चीन ने कोविड के समय किया था. उस समय भी 17 नवंबर को चीन के एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले थे, लेकिन चीन ने WHO को इसकी जानकारी दिसंबर में दी थी. और इसका भयानक अंजाम हम सब के सामने है.

क्या ये है किसी नए खतरे का आगाज?

  • चीन में फैल रहा ये रहस्यमयी निमोनिया असल में क्या है ये अभी तक साफ नहीं हो सका है, चीन तो इससे सामान्य निमोनिया बता रहा है लेकिन असल में क्या है ये अभी साफ नहीं हुआ है. विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि ये कोविड का कोई नया स्ट्रेन भी हो सकता है.
  • हम आपको बता दे कि सफदरगंज अस्पताल के पूर्व रेजिडेंट डॉ. दीपक कुमार के अनुसार चीन में माइको प्लाज्मा निमोनिया फैलने की बात कही जा रही है, यह तेजी से फैलता है और खतरनाक भी है.
  • इसके साथ ही महामारी विशेषज्ञ कहते हैं कि चीन में फैल रहे निमोनिया और कोविड के लक्षण एक ही हैं, इसलिए इस पर नजर रखनी होगी कि कहीं ये कोविड का कोई नया स्ट्रेन तो नहीं है.

क्या ये संक्रमण महामारी है?

हम आपको बता दे कि चीन में फैल रही रहस्यमय बीमारी को लेकर भारत में भी  हेल्थ एक्सपर्ट की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ये बीमारी क्या है इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है. अभी चीन में अचानक बच्चों को निमोनिया, तेज बुखार और सांस लेने की परेशानी जैसे मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन ये कितने गंभीर हैं इसक एबारे में कुछ कहा नही जा सकता. सीके बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. तुषार तायल का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि मौजूदा संक्रमण महामारी बन सकता है या नहीं.

और पढ़ें : लूटपाट के इरादे से नाबालिग ने की एक युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here