IAS Pari Bishnoi News: IAS परी बिश्नोई बनीं मां, बिश्नोई परिवार में जश्न का माहौल, 3 राज्यों से मिल रही हैं बधाइयां

IAS Pari Bishnoi News
Source: Google

IAS Pari Bishnoi News: हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 25 फरवरी 2025 को उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिससे बिश्नोई परिवार में जश्न का माहौल है। परी बिश्नोई और उनके पति भव्य बिश्नोई के लिए यह पल बेहद खास है। यह खबर पूरे हरियाणा और राजस्थान में चर्चा का विषय बन गई है।

और पढ़ें: Tihar Jail Expose: तिहाड़ जेल में वीआईपी सुविधाओं का खुलासा, सुनील गुप्ता के सनसनीखेज आरोप

राजस्थान की रहने वाली हैं IAS परी बिश्नोई- IAS Pari Bishnoi News

IAS परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के घर बेटी के जन्म से पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं, जबकि उनके ससुराल का नाता हरियाणा की राजनीति से गहराई से जुड़ा है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते हैं। उनकी शादी 22 दिसंबर 2023 को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही वे माता-पिता बन गए, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल है।

IAS Pari Bishnoi News
Source: Google

बिश्नोई परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि

बिश्नोई परिवार हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा नाम है। चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य में सबसे अधिक समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके हैं, जबकि दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। भव्य बिश्नोई भी अपने परिवार की परंपरागत सीट आदमपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

IAS के रूप में परी बिश्नोई का सफर

आईएएस परी बिश्नोई ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत सिक्किम की राजधानी गंगटोक से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना कैडर हरियाणा बदलवा लिया। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया था। अब वे एक नई भूमिका में कदम रखते हुए मातृत्व का आनंद ले रही हैं।

हरियाणा और राजस्थान से मिल रही हैं बधाइयां

परिवार के करीबी और नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया और परी-भव्य को बधाई दी। उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खुशी को हरियाणा, राजस्थान और असम तक के लोग मना रहे हैं। बिश्नोई परिवार के इस नए सदस्य का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है।

IAS Pari Bishnoi News
Source: Google

IAS परी बिश्नोई और उनके परिवार की पृष्ठभूमि

परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव काकड़ा में हुआ। उनके पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट हैं और माता सुशीला देवी आरपीएफ में कांस्टेबल हैं। उनकी छोटी बहन पलक बिश्नोई दिल्ली हाईकोर्ट में क्रिमिनल लॉयर के रूप में प्रैक्टिस करती हैं।

वहीं, भव्य बिश्नोई का जन्म 16 फरवरी 1993 को कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई के घर हुआ। वे हरियाणा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और आदमपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। हालांकि, 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के चंद्रप्रकाश जांगड़ा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: CBSE Two-Exam Formula: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार, छात्रों को मिलेगा सुधार का एक और मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here