Independence Day wishes in hindi: देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। शहीदों के बलिदान को याद करते हुए इस साल भी भारतवासी जश्न मनाने में जुटे हुए है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आइए बताते है Independence Day Best Wishes और Independence Day Posters जो आप अपनों को भेज सकते हैं।
”आगे झुकें, सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है”
”आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए
मरने की इच्छा, ताकि भारत जी सके
एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि
स्वतंत्रता का मार्ग शहीदो के खून से प्रशश्त हो सके”
”उस धरती पर मैंने जन्म लिया
ये सोचकर मैं इतराता हूं
भारत का रहने वाला हूं
भारत की बात सुनाता हूं”
”दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है”
जय हिंद जय भारत
”ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर”
”दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद है आजाद ही रहेंगे”
”1944 को आजाद हिंद फौज ने
अंग्रेजों पर आक्रमण किया और
कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से
मुक्त भी करा लिया”
”फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते है
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं”
