Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए युवाओं और कारोबारी वर्ग को राहत देने वाली दो अहम घोषणाएं कीं। एक तरफ उन्होंने रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की, तो दूसरी ओर GST सिस्टम में बड़ा सुधार लाने का ऐलान भी किया।
रोजगार योजना से मिलेंगे लाखों को मौके- Independence Day 2025
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि PM विकसित भारत रोजगार योजना देश के करीब 3.5 लाख नौजवानों को नए रोजगार का अवसर देगी। खास बात ये है कि इस योजना की शुरुआत आज से ही कर दी गई है।
इस स्कीम के तहत प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले युवाओं को ₹15,000 की मदद दी जाएगी, जो दो चरणों में मिलेगी। पहली किश्त 6 महीने की नौकरी पूरी होने पर और दूसरी किस्त 1 साल तक सेवा में टिके रहने के बाद दी जाएगी।
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ?
- सिर्फ वही युवा इस योजना के तहत पैसा पाने के हकदार होंगे जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपये से कम है।
- इसके अलावा, EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है।
- जो युवा EPFO से जुड़े नहीं हैं, उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
कंपनियों को भी मिलेगा लाभ
सरकार ने सिर्फ कर्मचारियों का ही नहीं, बल्कि नियोक्ताओं यानी कंपनियों का भी ध्यान रखा है। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत कंपनियों को भी सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई कंपनी नए कर्मचारी को नौकरी देती है और वह कम से कम छह महीने तक कंपनी में काम करता है, तो सरकार उस कंपनी को प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक की सब्सिडी देगी। इससे प्राइवेट सेक्टर को नई नियुक्तियों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
GST में होगा सुधार, टैक्स सिस्टम होगा आसान
प्रधानमंत्री ने व्यापार से जुड़े लोगों के लिए एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले GST सिस्टम में अहम बदलाव किए जाएंगे।
इस सुधार के तहत मौजूदा GST टैक्स स्लैब की समीक्षा की जाएगी। अभी देश में वस्तुओं और सेवाओं पर 0%, 5%, 12%, 18% और 28% के टैक्स स्लैब लागू हैं। कुछ मामलों में खास रेट जैसे 0.25% और 3% भी हैं, जो कीमती धातुओं पर लागू होते हैं।
अब इन स्लैब्स की दोबारा जांच की जाएगी ताकि टैक्स स्ट्रक्चर को और ज्यादा पारदर्शी और आसान बनाया जा सके। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार टैक्स की संख्या को घटाकर व्यवस्था को सिंपल और व्यवहारिक बनाना चाहती है।
अन्य योजनाओं का भी किया ज़िक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पहले से चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने लखपति दीदी योजना को महिलाओं के सशक्तिकरण का मजबूत जरिया बताया और कहा कि इससे लाखों महिलाओं की जिंदगी बदली है। वहीं, PM स्वनिधि योजना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को इससे काफी मदद मिली है।