दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया भारत, जानें पहले नंबर पर कौन है

India second largest road network
source- Google

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में तेजी से सड़कों का निर्माण कर रहे हैं. जहाँ देश में तेजी से एक्सप्रेस-वे और सड़कें बन रही हैं तो वहीं अब टोल टैक्स के दौरान लाइन में खड़े होने की चिंता कम हो गयी है. इसी के साथ एक्सप्रेस-वे बनने से जहाँ सफ़र आरामदायक हो गया है तो वहीं सड़कों निर्माण के क्षेत्र में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इस मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है.

Also Read- Top 5 Tanks of Indian Army: ये विध्वंसक टैंक ‘फाड़ कर फ्लावर’ कर देते हैं. 

59 फीसदी बढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि रोड नेटवर्क के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत 9 सालों में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 59 फीसदी बढ़ी है. जिसके बाद भारत अब रोड नेटवर्क के ममाले में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है.

2022-23 तक 1,45,240 किलोमीटर हुआ रोड नेटवर्क

वहीं नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद  (2013-14) देश में रोड नेटवर्क 91,287 किलोमीटर था और अब रोड नेटवर्क में 59 फीसदी की वृद्धि हुई है. (2022-23) देश में रोड नेटवर्क 1,45,240 किलोमीटर हो गया है और बीते 9 सालों में 4 लेन नेशनल हाईवे (4 Lane National Highway) में दोगुना इजाफा देखने को मिला है. 2013-14 में देश में 4 लेन नेशनल हाईवे की लंबाई 18371 किलोमीटर थी लेकिन साल 2022-23 में ये लंबाई दोगुनी होकर 44654 किलोमीटर हो गई है.\

Fastag शुरू करने के बाद टोल कलेक्शन में उछाल

इसी के साथ नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ये भी बताया कि फास्टैग (Fastag) को शुरू करने के बाद टोल कलेक्शन में काफी ज्यादा उछाल आया है. जो टोल से रेवेन्यू 4700 करोड़ रुपए था वो 2022-23 में बढ़कर 41342 करोड़ रुपए हो गया है और अब 2030 तक टोल रेवेन्यू कलेक्शन को 1.30 लाख करोड़ तक लाना है.

टोल प्लाजा का वेटिंग पीरियड होगा कम 

नितिन गडकरी ने ये भी बताया कि फास्टैग के जरिए देश में बने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वेटिंग पीरियड भी कम हुआ है. साल 2014 में टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम 734 सेकंड था, जो कि अब घटकर 47 सेकंड है लेकिन अब जल्द ही इसे 47 सेकंड से कम कर दिया जायेगा और अब वेटिंग पीरियड 30 सेकंड तक का होगा.

अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आया भारत 

वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की इस जानकरी के बाद भारत सड़क नेटवर्क के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गया है और चीन दूसरे पायदान से खिसकर तीसरे नंबर पर हैं. वहीँ अमेरिका सड़क नेटवर्क के मामके में पहले नंबर पर है और कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भारत पहले नंबर पर आ सकता है.

Also Read- 32 वंदे भारत ट्रेन देनी थी और एक भी नहीं दे पाई रेलवे की यह फैक्ट्री. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here