India Most Expensive Lawyers: भारत की अदालतों में कई ऐसे वकील हैं जिनकी सिर्फ मौजूदगी से केस का रुख बदल जाता है। ये वकील ना सिर्फ अपनी लीगल नॉलेज और कोर्ट में धारदार दलीलों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी फीस भी आम लोगों की सोच से कहीं ज्यादा होती है। हाई-प्रोफाइल मामलों में इनकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है और ये हर सुनवाई के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
हरीश साल्वे: एक सुनवाई के लिए 25 लाख रुपये तक- India Most Expensive Lawyers
देश के टॉप वकीलों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है हरीश साल्वे का। उन्हें भारत का सबसे महंगा वकील माना जाता है। साल्वे ने कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े हैं जैसे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव केस या सुप्रीम कोर्ट में सबरीमाला मंदिर केस। उनकी कानूनी रणनीति और मजबूत पकड़ के चलते ही वो हर सुनवाई के लिए 10 लाख से 25 लाख रुपये तक लेते हैं। कुछ मामलों में ये फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है।
फाली एस नरीमन: 60 साल से ज्यादा का अनुभव
फाली एस नरीमन भारत के सबसे सम्मानित और वरिष्ठ वकीलों में शुमार हैं। उन्होंने देश की संवैधानिक और सामाजिक दिशा तय करने वाले कई अहम मामलों में पक्ष रखा है। नरीमन एक सुनवाई के लिए 8 लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के चलते अब वे कम मामलों को हाथ में लेते हैं, लेकिन उनकी लीगल सलाह आज भी बेहद कीमती मानी जाती है।
अभिषेक मनु सिंघवी: राजनीति और कानून का मिश्रण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अनुभवी वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी इस लिस्ट में बड़ी जगह रखते हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केस लड़ा और उन्हें जमानत दिलवाई। सिंघवी की फीस सुनवाई के हिसाब से 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक होती है। वे मुख्यतः राजनीतिक और कॉर्पोरेट मामलों में सक्रिय रहते हैं।
मुकुल रोहतगी: आर्यन खान केस से सुर्खियों में
भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी भी हाई-प्रोफाइल केसों में पहली पसंद माने जाते हैं। उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस लड़ा और जमानत दिलवाई। मुकुल रोहतगी आमतौर पर एक केस की सुनवाई के लिए 10 लाख से 20 लाख रुपये तक लेते हैं।
भारी फीस, लेकिन भरपूर भरोसा
इन वकीलों की फीस सुनकर भले ही आम आदमी चौंक जाए, लेकिन उनके क्लाइंट्स के लिए यह फीस भरोसे और विशेषज्ञता की कीमत है। जब मामला किसी की प्रतिष्ठा, राजनीतिक करियर या व्यापारिक साम्राज्य पर असर डालने वाला होता है, तो ये महंगे वकील ही उम्मीद की सबसे मजबूत डोर बनते हैं।
कहने को तो यह लाखों में खेल है, लेकिन इन वकीलों की साख और नतीजों की गारंटी उन्हें भारत के कानूनी जगत का सबसे दमदार चेहरा बना देती है।