India-Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ने बुधवार रात को एक बार फिर से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक हवाई ड्रोन हमलों की योजना बनाई थी, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी तत्परता और ताकत से इन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।
भारतीय सेना ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के हमलों को जोरदार तरीके से नकार दिया है। इस वीडियो के बाद भारतीयों ने भारतीय सेना को सोशल मीडिया पर जमकर सलाम किया है। ‘जय हिंद की सेना, हम सब आपके साथ हैं’ जैसे संदेश वायरल हो गए हैं, और देशभर से भारतीय सेना पर गर्व की भावना व्यक्त की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, “गर्व है जवानों पर।”
पाकिस्तान की घबराहट और ऑपरेशन सिंदूर का असर- India-Pakistan War News
पाकिस्तान की घबराहट और उसके नापाक मंसूबों को उजागर करने वाला यह हमला ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है। पाकिस्तान को यह हमला भारी पड़ गया। 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए थे। इसके अलावा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम (CFV) का उल्लंघन भी किया था। हालांकि, भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को प्रभावी तरीके से विफल किया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
#WATCH भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और… pic.twitter.com/dLcFMlJlWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
भारतीय सेना की ओर से कहा गया, “पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले किए और संघर्ष विराम उल्लंघन किए, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया। हम राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।”
चीन और अमेरिका की प्रतिक्रियाएं
इस बीच, पाकिस्तान के हिमायती देश चीन की ओर से एक प्रतिक्रिया सामने आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी रहेंगे, और दोनों ही देशों के लिए शांति और स्थिरता बेहद महत्वपूर्ण है। हम आतंकवाद का विरोध करते हैं और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।”
OPERATION SINDOOR
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
अमेरिका की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई, जिसमें उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, “अमेरिका इस युद्ध के बीच में शामिल नहीं होगा, लेकिन हम भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की कोशिशों का समर्थन करते हैं।”
भारतीय सेना की संकल्प और समर्पण
भारतीय सेना की यह प्रतिक्रिया एक बार फिर से साबित करती है कि वह अपने राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की कोशिशें केवल पाकिस्तान की घबराहट को दर्शाती हैं। भारतीय सेना ने अपनी प्रबल शक्ति से इसे नाकाम कर दिया और इस बार भी भारत को गर्व महसूस कराया।