India Vs Pak Match: एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला आज रविवार, 14 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक पहले कानपुर के एक पहलगाम आतंकी हमले में शहीद की पत्नी का बयान सामने आया है, जिसने इस बहस को एक भावनात्मक मोड़ दे दिया है। शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने इस मैच का खुलकर विरोध किया है और सभी देशवासियों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की है।
और पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, दुबई में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर, कौन मारेगा बाज़ी?
“मैच नहीं, अपमान है ये हमारे शहीदों का” – India Vs Pak Match
ऐशान्या द्विवेदी ने अपने बयान में बेहद भावुक होते हुए कहा कि यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं है, बल्कि उन जवानों के बलिदान का अपमान है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा, “BCCI को पाकिस्तान के साथ खेलने की इजाजत ही नहीं देनी चाहिए थी। क्या हमारी सरकार और हमारे क्रिकेट बोर्ड को हमारे शहीदों की जान की कोई कीमत नहीं लगती?”
गंदा है पर धंधा है
पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि
बीसीसीआई के इमोशंस पहलगाम में मारे गए उन 26 परिवारों तथा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए नहीं है।ऐशान्या द्विवेदी ने देश की जनता से 14 सितंबर… pic.twitter.com/siTHPC8cPf
— Kunal Shukla (@kunal492001) September 13, 2025
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीसीसीआई में बैठे लोगों ने शायद कभी अपने परिवार से किसी को खोया नहीं, इसलिए उनके लिए ये सिर्फ एक गेम है। लेकिन जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके लिए ये एक बेहद भावनात्मक और दर्दभरा मुद्दा है।
“क्रिकेटर्स को स्टैंड लेना चाहिए”
क्रिकेटर्स की चुप्पी पर भी ऐशान्या ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी में नेशनल प्राइड सबसे ज्यादा दिखता है, तो वो हमारे क्रिकेटर्स होते हैं। लेकिन इस बार जब वक्त है स्टैंड लेने का, तो कोई आगे नहीं आ रहा।
“आपके पास हथियार तो नहीं है, लेकिन आपके पास आवाज है। BCCI आपको मजबूर नहीं कर सकती कि आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलो। आप कह सकते हो कि नहीं, हम नहीं खेलेंगे। लेकिन अफसोस, किसी ने कुछ नहीं कहा,” उन्होंने कहा।
“रिश्तेदार से झगड़ा हो जाए तो बात नहीं करते, फिर ये तो दुश्मन मुल्क है”
ऐशान्या ने अपनी बात को एक बेहद साधारण उदाहरण से समझाया, “अगर हमारे पड़ोसी से झगड़ा हो जाए तो हम उससे बात करना बंद कर देते हैं। लेकिन पाकिस्तान जैसे देश, जिसने हमारे लोगों को मारा, उनके साथ हम खेलेंगे? क्या यही देशभक्ति है?”
“मैच का पैसा जाएगा आतंक में”
सबसे गंभीर आरोप उन्होंने इस मैच से होने वाले रेवेन्यू को लेकर लगाए। उनका कहना है कि जो भी पैसा इस मैच से आएगा, उसका इस्तेमाल पाकिस्तान आतंक फैलाने के लिए करेगा।
ऐशान्या ने कहा, “पाकिस्तान एक आतंकी देश है। वहां एक-एक रुपया आतंकवाद में ही लगता है। आप मैच खेलकर उन्हें और मजबूत कर रहे हैं। आप उन्हें पैसा दे रहे हैं ताकि वो कल को फिर हमला कर सकें।”
“सरकार ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होंगे, फिर क्यों हो रहे हैं?”
शहीद की पत्नी ने एक और बड़ा सवाल उठाया कि सरकार ने पहले कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय या टूर्नामेंट मुकाबला नहीं होगा। फिर अब ये मैच क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा, “क्या सरकार अपने ही स्टैंड पर कायम नहीं रह पा रही है? पब्लिक से लेकर पॉलिसी मेकर्स तक, कोई स्टैंड नहीं ले रहा। ये चिंता की बात है।”
“हाथ जोड़कर अपील: इस मैच को मत देखिए”
आखिर में ऐशान्या द्विवेदी ने देशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर हम सच में अपने शहीदों की इज्जत करते हैं, तो इस मैच को न देखें।
उन्होंने कहा,“टीवी ऑन मत करिए, स्टेडियम मत जाइए, व्यूअरशिप नहीं होगी तो रेवेन्यू नहीं बनेगा। और जब पैसा नहीं होगा तो शायद एक बदलाव आएगा।”
और पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहली बार दिखेंगे ये 5 नए चेहरे, बदल सकते हैं मैच का रुख