India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे संघर्ष के बाद अब सीमाओं पर अस्थायी शांति है, लेकिन इससे पहले भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और सात से दस मई के बीच एलओसी पर पाकिस्तान के 40 सैनिक भी ढेर कर दिए गए।
जनाजे में पकड़े गए पाकिस्तानी अधिकारी- India vs Pakistan
भारत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करते हुए उन अधिकारियों की पहचान सार्वजनिक की, जो मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल थे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक फोटो जारी की, जिसमें पाकिस्तानी सेना और सरकार के कई उच्च अधिकारी आतंकी के अंतिम संस्कार में दिखे। इनमें लाहौर की IV कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हुसैन शाह, 11वीं इन्फेंट्री डिविजन के मेजर जनरल राव इमरान सरताज समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
सटीक एयरस्ट्राइक से आतंकी ढांचे ध्वस्त
भारत की वायुसेना ने मुरिदके, कोटली, बहावलपुर, महमून जोया, सवाई नाला, भिंबर और गुलपुर जैसे इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख अड्डा पूरी तरह तबाह हो गया। सैटेलाइट तस्वीरों में इन इलाकों में भारी विनाश दिखाई दे रहा है। बहावलपुर के ‘सुभान अल्लाह’ ट्रेनिंग सेंटर में बनी मस्जिद के तीन गुंबद तक ध्वस्त हो गए।
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says “…In those strikes across 9 terror hubs left more than 100 terrorists killed…” pic.twitter.com/lPjM4BQSgc
— ANI (@ANI) May 11, 2025
पाकिस्तान की झूठी कहानी उजागर
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान फर्जी दावे कर रहा है कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है, जबकि सच्चाई यह है कि भारत का एक भी बेस प्रभावित नहीं हुआ। वहीं भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद और रहीम यार खान शामिल हैं।
भारत के पास ठोस सबूत, सैटेलाइट से खुली पोल
सैटेलाइट और ड्रोन फुटेज के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के झूठों की पोल खोल दी। एयर मार्शल एके भारती ने मुरिदके और बहावलपुर के आतंकी अड्डों पर हमले के सटीक सबूत पेश किए। इन तस्वीरों में मिसाइल हमलों से हुई बर्बादी साफ देखी जा सकती है।
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Bahwalpur terror camp. #OperationSindoor pic.twitter.com/OnT5sdwrND
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सैन्य ठिकानों पर हमलों की पुष्टि
भारतीय वायुसेना ने 10 मई को आठ से ज्यादा पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें रडार स्टेशन, कंट्रोल सेंटर और हथियार डिपो शामिल थे। जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस पर मेन एप्रन पर हमला हुआ, जबकि सरगोधा एयरबेस के रनवे पर भी क्षति पहुंची। पसरूर, चुनियन और आरिफवाला में एयर डिफेंस रडार सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Muridke terror camp. #OperationSindoor pic.twitter.com/fzMCcCMCRn
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सीजफायर से पहले भारत की बढ़त
11 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद सीजफायर पर सहमति बनी। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया कि उसकी सैन्य कार्रवाई केवल आतंकी अड्डों और सैन्य लक्ष्यों तक सीमित थी, किसी भी नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया।