Indian Army Soldier Beaten: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस शर्मनाक घटना ने सिर्फ आम लोगों को नहीं, बल्कि सेना और प्रशासनिक अधिकारियों को भी झकझोर दिया है। अब इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सख्त कदम उठाते हुए टोल प्लाजा का लाइसेंस रद्द करने और वसूली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही टोल वसूली एजेंसी एमएस धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है।
क्या है पूरा मामला? (Indian Army Soldier Beaten)
यह घटना रविवार रात की है, जब एक सेना का जवान कपिल, जो ऑपरेशन सिंदूर में तैनात है और इन दिनों कांवड़ यात्रा की छुट्टी लेकर घर आया था, दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकला था। उसके साथ उसका चचेरा भाई शिवम भी था, जो गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वे भूनी टोल प्लाजा पहुंचे, कपिल ने आर्मी का पहचान पत्र दिखाकर टोल माफ करने को कहा, लेकिन वहां तैनात टोलकर्मियों ने बहस शुरू कर दी।
कपिल का आरोप है कि टोलकर्मियों ने पहले उसका आई कार्ड छीना, फिर मोबाइल भी ले लिया और उसके बाद दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह जवान को लोहे के पिलर से बांधकर पीटा गया। यह देखकर किसी का भी खून खौल जाए।
सेना और ग्रामीणों का गुस्सा
घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण टोल प्लाजा पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए टोल पर जाम लगा दिया। सोमवार दोपहर हालात और बिगड़े, जब भीड़ ने टोल पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। टोलकर्मियों ने पुलिस को कॉल की तो मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई।
सेना के अफसरों ने भी इस मामले पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का एक्शन
पुलिस ने पीड़ित कपिल की तहरीर पर तुरंत केस दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा और अंकित शर्मा के रूप में हुई है। सभी आरोपी आसपास के गांवों से हैं और टोल प्लाजा पर तैनात थे। बाकी आरोपियों की पहचान का काम चल रहा है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। टोल प्लाजा के DVR की भी जांच की जा रही है ताकि हर एक आरोपी की भूमिका साफ हो सके।
राजनीति भी गरमाई
घटना के बाद भाजपा नेता संगीत सोम खुद टोल पर पहुंचे और पुलिस पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि मेरठ भगवान भरोसे चल रहा है और पुलिस ठेकेदारों को बचा रही है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सभी आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए, तो 20 अगस्त को वो खुद धरने पर बैठेंगे।
संगीत सोम ने साफ कहा कि “फौजी किसी एक जाति का नहीं, पूरे देश का होता है। अगर पुलिस सख्ती नहीं दिखाएगी, तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।”
और पढ़ें: Assam News: सरकार की सौगात या जनता से धोखा? असम में 3,000 बीघा ज़मीन अदानी को देने पर बवाल