IndusInd Bank CEO Rajeev Anand: इस साल मिडिल ईस्ट के तनाव से लेकर अमेरिका की टैरिफ धमकियों तक दुनियाभर की सुर्खियां बनीं, लेकिन अगर बात भारत की करें, तो फाइनेंस सेक्टर की सबसे बड़ी हलचल IndusInd Bank में देखने को मिली। एक वक्त पर मजबूती से खड़ा दिख रहा ये बैंक अचानक वित्तीय संकट में फंस गया। गलत ट्रेडिंग, बड़े पैमाने पर घाटा, टॉप लेवल पर इस्तीफे और फिर शेयर क्रैश, सबकुछ जैसे एक के बाद एक गिरता गया। अब जब ये बैंक बुरे दौर से गुजर रहा है, ऐसे वक्त में एक अच्छी खबर आई है।
बैंक को मिला नया CEO, उम्मीद की नई किरण- IndusInd Bank CEO Rajeev Anand
इंडसइंड बैंक ने अब अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए नया कप्तान चुन लिया है। बैंक ने राजीव आनंद को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 25 अगस्त 2025 से 24 अगस्त 2028 तक यानी तीन साल के लिए की गई है। ये नियुक्ति RBI की मंजूरी के बाद हुई है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या राजीव आनंद बैंक को वापस पटरी पर ला पाएंगे?
राजीव आनंद कौन हैं?
59 वर्षीय राजीव आनंद फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने हाल ही में एक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी पद से रिटायरमेंट लिया है। उनके पास एसेट मैनेजमेंट, रिटेल और थोक बैंकिंग में 35 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। साल 2009 में वे Axis ग्रुप से जुड़े और फिर 2013 में रिटेल बैंकिंग की कमान संभाली। 2018 से वे थोक बैंकिंग डिविजन भी लीड कर रहे थे। ऐसे में अब इंडसइंड बैंक को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
सीईओ का इस्तीफा बना था टर्निंग पॉइंट
दरअसल, बैंक बीते चार महीनों से बिना फुल टाइम सीईओ के काम चला रहा था। अप्रैल में उस वक्त के सीईओ सुमंत कठपालिया ने करीब 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। ये नुकसान बैंक के इंटरनल डेरिवेटिव ट्रेड में गड़बड़ियों की वजह से हुआ था। इसके बाद सिर्फ सीईओ ही नहीं, बल्कि डिप्टी सीईओ अरुण खुराना और कई अन्य सीनियर अधिकारियों ने भी अपने पद छोड़ दिए।
मार्च में हुआ था बड़ा खुलासा
10 मार्च को बैंक ने पहली बार यह कबूल किया था कि उसकी डेरिवेटिव बुक में भारी ‘मार्क-टू-मार्केट’ (MTM) घाटा हुआ है, जिससे बैंक की नेटवर्थ पर 2.35% तक का असर पड़ सकता है। उस वक्त इसका अनुमानित आंकड़ा 1,600 करोड़ रुपये बताया गया था। कहा गया कि ये सब इंटरनल ट्रेड की गलत अकाउंटिंग की वजह से हुआ, जिसे जानबूझकर छिपाया गया ताकि शेयर की कीमत पर असर न पड़े।
अब शेयर मार्केट की नजरें इस पर टिकी हैं
अब जबकि राजीव आनंद को CEO नियुक्त किया गया है, इसका असर मंगलवार को शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। सोमवार को IndusInd Bank का शेयर करीब 2.46% की बढ़त के साथ ₹802.95 पर बंद हुआ। हालांकि, जबसे ये गड़बड़ियां सामने आई हैं, तब से शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹62,550 करोड़ है।
(नोट-निवेश से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें)