Rajasthan में फिर हो सकती हैं, कन्हैयालाल जैसी हत्या, खुलेआम दी धमकी , जानिए क्या है पूरा मामला?

Rajasthan में फिर हो सकती हैं, कन्हैयालाल जैसी हत्या, खुलेआम दी धमकी , जानिए क्या है पूरा मामला?

जब से उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा दर्जी कन्हैयालाल की गला काट कर निर्मम हत्या की तब से राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हिन्दू समाज डर में रह रहा है। लेकिन यह डर फिर एक बार बढ़ गया है। क्यूंकि फिर से राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक पुजारी को कन्हैयालाल जैसी धमकी मिली है। जिसके बाद से फिर एक बार प्रसाशन व्यवस्था की पोल खुलती दिख रहीं है। 

क्या है पूरा मामला 

भरतपुर (Bharatpur) जिले के MSJ कॉलेज के एक मंदिर के पुजारी को दस दिन में मंदिर नहीं छोड़ने पर सर काटने की धमकी दी गई है। यह धमकी पुजारी को एक लेटर के द्वारा दी गई है। पुजारी को कहा गया है , अगर बात नहीं मानी तो दूसरा कन्हैयालाल बनने के लिए तैयार रहना। बता दें , पुजारी की सूचना पर पहुंची भरतपुर पुलिस ने मंदिर की दीवार पर चिपके पत्र का हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुजारी की शिकायत पर भरतपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं, दुसरी और घटना के विरोध में विद्यार्थी संगठन abvp ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया है। इस विद्यार्थी संगठन ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थी संगठन abvp का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें, नहीं तो इनके हौसले और बुलंद हो जाएंगे। (Bharatpur) के इस मामले के सामने आने पर बीजेपी भी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि राजस्थान की सरकार में कोई कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं हैं। आरोपी बेख़ौफ़ घूम रहीं हैं लेकिन सरकार को बस राजनीति कर रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here