Kanpur Hair Transplant Case: कानपुर में हाल ही में सामने आया एक चौंकाने वाला मामला मेडिकल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। एक व्यक्ति की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे ICU में भर्ती कराना पड़ा, और बाद में उसकी मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद न केवल आम जनता में चिंता बढ़ी है, बल्कि यह भी बहस छिड़ गई है कि आखिर हेयर ट्रांसप्लांट जैसी सर्जरी किसे करने का अधिकार है? क्या कोई भी डॉक्टर इसे अंजाम दे सकता है?
क्या है पूरा मामला? (Kanpur Hair Transplant Case)
इस गंभीर घटना के केंद्र में हैं डॉ. अनुष्का तिवारी, जो पेशे से एक डेंटल सर्जन (BDS) हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी मान्यता प्राप्त सर्जिकल डिग्री के हेयर ट्रांसप्लांट किया। जानकारी के मुताबिक, उनके क्लीनिक में बाल झड़ने की समस्या को लेकर एक व्यक्ति इलाज के लिए पहुंचा था। इलाज के बाद उसकी तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती करना पड़ा। बाद में उस व्यक्ति की जान चली गई। इस मामले की अब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों स्तरों पर जांच चल रही है।
कौन कर सकता है हेयर ट्रांसप्लांट?
हेयर ट्रांसप्लांट कोई साधारण प्रक्रिया नहीं है। यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसे करने के लिए डॉक्टर का प्रशिक्षित और योग्य होना जरूरी होता है। सबसे पहले, जिस डॉक्टर को यह प्रक्रिया करनी है, उसके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद यदि वह Dermatology (त्वचा रोग) या Plastic Surgery में स्पेशलाइजेशन करता है, तो ही वह हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने के योग्य माना जाता है।
इतना ही नहीं, डॉक्टर को बालों की सर्जरी से संबंधित टेक्निक्स की ट्रेनिंग मिलनी चाहिए, जिसके लिए विभिन्न मेडिकल संस्थानों द्वारा फेलोशिप या सर्टिफिकेशन कोर्स चलाए जाते हैं। इन कोर्सेस में हेयर रिस्टोरेशन, ग्राफ्टिंग टेक्निक, संक्रमण से बचाव और अन्य जटिलताओं से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है।
क्यों नहीं कर सकते BDS डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट?
BDS (Bachelor of Dental Surgery) कोर्स पूरी तरह दांत, मसूड़े और मुंह की बीमारियों से संबंधित होता है। इस कोर्स में न तो त्वचा से जुड़ी कोई पढ़ाई कराई जाती है और न ही सर्जिकल सक्षमता दी जाती है जो कि एक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए जरूरी होती है। ऐसे में यदि कोई डेंटल सर्जन इस प्रकार की सर्जरी करता है तो यह कानूनन गलत है और मरीज की जान को खतरे में डालने के समान है।
आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
यह मामला हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपनी सेहत के लिए डॉक्टर चुनते समय कितनी सतर्कता बरतते हैं। सिर्फ डॉक्टर लिखा देख कर भरोसा कर लेना कई बार जानलेवा साबित हो सकता है। हेयर ट्रांसप्लांट जैसी प्रक्रियाएं केवल प्रशिक्षित और अधिकृत डॉक्टरों से ही करानी चाहिए, जो मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हों।
और पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट से हुई इंजीनियर की मौत, जानें किन लोगों को नहीं कराना चाहिए ये ट्रीटमेंट