Kanpur Hair Transplant News: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के नाम पर एक नहीं बल्कि दो इंजीनियरों की जान चली गई। डॉक्टर अनुष्का तिवारी द्वारा की गई लापरवाही के चलते इन दोनों मरीजों की स्थिति बिगड़ी, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, जिससे दोनों मरीजों की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। अब परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहला मामला: विनीत दुबे की मौत- Kanpur Hair Transplant News
सबसे पहले 15 मार्च 2025 को पनकी पावर हाउस में तैनात इंजीनियर विनीत दुबे का मामला सामने आया। विनीत ने डॉक्टर अनुष्का तिवारी के क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। इलाज के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ी और अंततः उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि विनीत की हालत बिगड़ने के बाद 56 दिन तक उन्होंने थानों और अफसरों के पास जाकर एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अंततः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण विनीत की जान चली गई।
दूसरा मामला: मयंक कटिहार की मौत
विनीत के मामले के बाद, अब एक और इंजीनियर मयंक कटिहार की मौत का मामला सामने आया है। मयंक ने 18 नवंबर 2024 को डॉक्टर अनुष्का से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। इलाज के बाद मयंक को सिर में तेज दर्द हुआ और उसकी हालत बिगड़ने लगी। चेहरा सूजने लगा और आंखें बाहर निकलने जैसी हो गईं। मयंक की मां प्रमोदिनी कटिहार और भाई कुशाग्र कटिहार ने बताया कि मयंक ने लगातार डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर ने हमेशा कहा कि सब ठीक है, घबराने की कोई बात नहीं है। जब मयंक की हालत और बिगड़ी, तो डॉक्टर ने कहा कि किसी कार्डियोलॉजिस्ट को दिखा लो, लेकिन इसके बाद भी कोई सही उपचार नहीं दिया गया। मयंक को कार्डियोलॉजिस्ट के पास ले जाने पर बताया गया कि उसे कोई हार्ट से जुड़ी समस्या नहीं है। इसके बावजूद डॉक्टर ने मयंक को न तो सही उपचार दिया और न ही किसी अस्पताल में भर्ती करवाया। अंततः 19 नवंबर 2024 को मयंक की मौत हो गई।
डॉक्टर की बेरुखी और फोन ब्लॉक करने का आरोप
मयंक की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मयंक के परिजनों के फोन ब्लॉक कर दिए और अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। मयंक की मां प्रमोदिनी कटिहार का कहना है कि “मेरे बेटे ने बार-बार दर्द की शिकायत की, लेकिन डॉक्टर ने सिर्फ बहलाया और उसे धोखा दिया।” डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण मयंक की जान चली गई, जो परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गई।
न्याय की मांग: ACP से मिलने का निर्णय
अब मयंक के परिवार ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मयंक के भाई कुशाग्र ने बताया कि वे बुधवार को एसीपी अभिषेक पांडे से मिलेंगे, जो पहले ही विनीत दुबे केस की जांच कर रहे हैं। वे डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला कर चुके हैं, ताकि आगे किसी और मरीज की जान न जाए। मयंक के परिवार ने यह भी बताया कि उन्होंने मयंक की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं करवाया था, लेकिन अब जब विनीत दुबे की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तो वे भी आगे आने का निर्णय ले चुके हैं।
डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत
कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के नाम पर दो इंजीनियरों की मौत के बाद डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ आरोप गंभीर हो गए हैं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण उनकी जान चली गई। अब परिजनों ने न्याय की मांग की है और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
और पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट से हुई इंजीनियर की मौत, जानें किन लोगों को नहीं कराना चाहिए ये ट्रीटमेंट