Kishtwar Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चशोती गांव के पास बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पूरा इलाका तबाही की चपेट में आ गया। इस हादसे में कम से कम 33 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 120 लोग घायल हुए हैं। हालत यह है कि करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है। बाढ़ की चपेट में CISF के दो जवानों की भी मौत हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना उस जगह पर हुई जहां श्री मचैल यात्रा के दौरान चार पहिया वाहन खड़े होते हैं और कई अस्थायी दुकानें भी लगी होती हैं। इसी वजह से मौके पर मौजूद यात्रियों और दुकानदारों की बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान हुआ है।
कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क की व्यवस्था- Kishtwar Cloud Burst
प्रशासन ने हालात को देखते हुए तेजी से कदम उठाए हैं। चशोती गांव में आपदा के बाद पद्दार में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो आपदा स्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यहां पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो लगातार राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
ज़रूरतमंद लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- 9858223125
- 6006701934
- 9797504078
- 8492886895
- 8493801381
- 7006463710
इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 01995-259555 और 9484217492 नंबर जारी किए गए हैं, वहीं पुलिस कंट्रोल रूम किश्तवाड़ का नंबर 9906154100 है। प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि हर संभव सहायता दी जाएगी और प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
अमित शाह और उमर अब्दुल्ला की बातचीत
इस आपदा पर केंद्र सरकार भी पूरी तरह नजर बनाए हुए है। गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ की स्थिति पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर परिस्थिति में राज्य सरकार और आम लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर मैंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य कर रहा है। हम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”
Spoke with the LG and Chief Minister of J&K on the cloudburst in Kishtwar district. The local administration is conducting relief and rescue operations. NDRF teams have promptly been rushed to the site. We are closely monitoring the situation and stand firmly with the people of…
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने अमित शाह को पूरी स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से सटीक जानकारी आने में समय लग रहा है, लेकिन सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह मीडिया से बात नहीं करेंगे और सरकार जब संभव होगा तब अधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
I just spoke to the Union Home Minister @AmitShah Sb to brief him about the developing situation in Kishtwar region of Jammu. The news is grim & accurate, verified information from the area hit by the cloud burst is slow in arriving. All possible resources are being mobilised…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 14, 2025
श्री मचैल यात्रा पर रोक
इस हादसे के बाद श्री मचैल यात्रा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। किश्तवाड़ के एडीसी के मुताबिक, यात्रा के मार्ग पर स्थित कई अस्थायी ढांचे बह गए हैं। प्रशासन, SDRF, NDRF और अन्य एजेंसियों की मदद से बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
NDRF ने जानकारी दी है कि उनके 180 सदस्यीय दो दल, ज़रूरी उपकरणों के साथ उधमपुर बेस से रवाना किए गए हैं।
फिलहाल, पूरे क्षेत्र में डर और बेचैनी का माहौल है। प्रशासन, सेना और राहत एजेंसियां मिलकर हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रभावित लोगों को किसी भी सूरत में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।