आखिर वो कौन सा तरीका है जिससे सलमान को माफ़ कर देगा लॉरेंस? जानिए बिश्नोई समाज और उनके माफ़ी के नियम

Bishnoi society Salman Khan controversy
Source: Google

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि सितंबर 1998 का काला हिरण कांड (1998 Black Buck case) उनकी जान पर बन आएगा। काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समुदाय (Bishnoi society) ने सलमान खान को अभी तक माफ नहीं किया है। मामला इतना बढ़ गया है कि बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) सलमान के खून का प्यासा हो गया है और किसी भी कीमत पर सलमान को मारकर काले हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या कोई और रास्ता नहीं है जिससे सलमान लॉरेंस बिश्नोई से छुटकारा पा सकें? तो आपको बता दें कि एक रास्ता है और वो है बिश्नोई समुदाय से माफी मांगना। लेकिन उनके माफी मांगने के नियम बड़े सख्त है।

और पढ़ें: Salman-Shah Rukh का पैचअप कराने वाले बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

बिश्नोई समुदाय के लोगों ने माफी मांगने को लेकर अपने नियम बताए हैं। बिश्नोई समुदाय का कहना है कि सलमान खान ने अपराध किया है और उन्हें समुदाय के सख्त नियमों का पालन करते हुए माफी मांगनी चाहिए, जो 16वीं सदी में बिश्नोई समुदाय के संस्थापक गुरु जम्भेश्वर (Bishnoi community founder Guru Jambheshwar) ने तय किए थे।

बिश्नोई समाज में मांफी के लिए सख्त नियम- Bishnoi society pardon rules

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान राम बिश्नोई ने कहा, “समुदाय की मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है, तो उसे पश्चाताप करना चाहिए, जिसके बाद उसे तपस्या करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माफी मांगने के लिए, राजस्थान के बीकानेर में मुक्ति धाम जाना चाहिए, जो गुरु जम्भेश्वर का अंतिम विश्राम स्थल है और समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान राम बिश्नोई ने कहा, “सलमान खान ने दो खूबसूरत जिंदगियां छीन लीं। जब कोई अपराध करता है, तो उसके मन में पश्चाताप की भावना होनी चाहिए. माफी मांगने की सच्ची इच्छा होनी चाहिए।”

Bishnoi society Salman Khan controversy
Source: Google

माफ करना है या नहीं, यह समुदाय पर निर्भर

एक बार माफ़ी मांगने के बाद, उसे स्वीकार या अस्वीकार करने का फ़ैसला पूरी तरह से समुदाय पर निर्भर करता है। दुनिया भर में बिश्नोई समुदाय के 70 लाख से ज़्यादा सदस्य हैं। जब तक सलमान खान माफ़ी नहीं मांगते, उन्हें सज़ा मिलनी ही है। बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, “अगर सलमान की ओर से माफी का प्रस्ताव आता है तो हम इसे समाज के सामने रखेंगे।”

सलमान खान और बिश्नोई समुदाय का मामला

सलमान खान का बिश्नोई समुदाय से विवाद (Bishnoi society Salman Khan controversy) 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा है, जिसमें सलमान खान पर राजस्थान में फिल्म “हम साथ साथ हैं” की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। बिश्नोई समुदाय में काले हिरण का बहुत सम्मान किया जाता है और वे इसकी रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस घटना से बिश्नोई समुदाय में रोष है और वे इसके लिए सलमान खान को जिम्मेदार ठहराते हैं।

Bishnoi society Salman Khan controversy
Source: Google

सलमान खान को 2018 में काले हिरण शिकार मामले में ट्रायल कोर्ट ने दोषी करार दिया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद सलमान खान ने सजा के खिलाफ अपील की है और मामला फिलहाल राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है।

और पढ़ें: बॉलीवुड की वो लव स्टोरी जिसने मिट्टी मे मिला दी श्रॉफ खानदान की इज्जत,  मामला सुलझाने के लिए जैकी दादा को आना पड़ा बीच में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here