जानिए किस बड़े मुस्लिम क्रिकेटर ने 'Prophet Muhammad' पर टिप्पणी से भारत के साथ कभी क्रिकेट ना खेलने की सरेआम धमकी दी!

जानिए किस बड़े मुस्लिम क्रिकेटर ने 'Prophet Muhammad' पर टिप्पणी से भारत के साथ कभी क्रिकेट ना खेलने की सरेआम धमकी दी!

 इनदिनों पूरी दुनिया में BJP की निलंबित नेता और युवा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के द्वारा एक टीवी डिबेट में ‘पैगंबर मुहम्मद’ (Prophet  Muhammad) पर दिए हुए विवादित बयान की चर्चा हर तरफ हैं। कोई इस बयान पर Nupur Sharma को सर्मथन दे रहा हैं तो कोई उनकी जमकर आलोचना कर रहा हैं। यहां तक कि उन्हें कितनी बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी हैं। पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी से पूरी दुनिया मे हड़कंप मच गया हैं। इस टिप्पणी को लेकर कई मुस्लिम देश अर्थात Organization of Islamic Cooperation (OIC) से जुड़े देश भारत पर लगातार पुरजोर हमला बोल रहें हैं, यहां तक कि  भारत से व्यापर ख़त्म और अपने रिश्ते तोड़ने की बात पर आ पहुंचें हैं। इन सभी देश की एक ही मांग हैं कि भारत नूपुर शर्मा और पूर्व BJP नेता नवीन जिंदल के Prophet Muhammad पर की गई शर्मनाक टिप्पणी पर माफ़ी मांगें, अन्यथा इसके अंजाम आने वाले समय में बुरे होंगें।

इसी इंग्लैंड (England) के मुस्लिम  स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) भी पैगंबर मुहम्मद टिप्पणी विवाद पर कूद पड़ें हैं। उन्होनें अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक ट्वीट किया हैं, जिसमें वे कह रहें हैं कि ‘भारत पैगंबर मुहम्मद वाले बयान पर सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगें , वरना मैं भारत के साथ क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’ हालांकि Moeen  Ali के इस ट्वीट की अधियकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। 

 मोईन का ट्विटर अकाउंट फेक निकला  

इंगलैंड के नामी क्रिकेटर मोइन अली के नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर पैगंबर मुहम्मद टिप्पणी विवाद पर भारत से माफी की मांग की गई हैं। उनके इस वायरल ट्वीट से ट्वीटर (Twitter) पर मात्र कुछ ही घंटों में बवाल मच गया। भारत के उनके फैंस निराश हो गए तो कई ने मोईन के ट्वीट को एक खिलाडी के तौर पर गलत ठहराया। बहुत जल्द ही मोईन का ट्वीट 13000 लोगों ने रीट्वीट किया और इस ट्वीट  स्क्रीनशॉट्स धड़ल्ले से अन्य सोशल मीडिया पर वायरल करने लगें, जिससे यह खबर पूरी मीडिया में आग की तरह फ़ैल गई। बता दें , @Moeen_Ali18 हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, ‘अगर भारत पैगंबर मुहम्मद पर किए गए शर्मनाक बयान के लिए माफी नहीं मांगता है, तो मैं फिर कभी मैच खेलने के लिए भारत कभी नहीं जाऊंगा, मैं IPL का भी बहिष्कार करूंगा और मैं अपने साथी मुस्लिम भाइयों से भी ऐसा करने की अपील करूंगा। आई लव मुहम्मद P.B.U.H.।’ लेकिन जब आप इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर मोईन अली के आधिकारिक Twitter हैंडल @MoeenaliAli को देखेंगे तो आप पाएंगे, कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।

 मोईन अली इंग्लैंड के एक स्टार ऑलराउंडर हैं , जो Left-handed Batsman और Right-arm off break Bowler हैं। इनका नाम क्रिकेट जगत के बड़े ऑलराउंडरों की लिस्ट में आता हैं। मोईन इंग्लैंड के लिए Oneday और T-20 खेलते हैं। इन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया हैं। IPL में ये चेन्नई सुपर किंग्स की ओर  से खेलते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here