Gagan Pratap Controversy: कौन हैं ये मैथ्स टीचर जिन्होंने अपने एक ट्वीट से एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर गरमागरम बहस छेड़ दी?

Who is Gagan Pratap who speaks on SC, ST, OBC reservation
Source: Google

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैथ्स टीचर का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है। इस टीचर ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में आरक्षण को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। इस बहस को छेड़ने वाले टीचर का नाम गगन प्रताप है। उनके पोस्ट को लेकर कई यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं गगन प्रताप और अपने किस ट्वीट की वजह से वो ट्रेंड कर रहे हैं।

और पढ़ें: PhD Sabzi Wala: एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति ठेले पर सब्जी बेचने को क्यों हुआ मजबूर? जानिए संघर्ष की पूरी कहानी

कौन हैं गगन प्रताप?

गगन प्रताप गणित के शिक्षक हैं। वे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। वे मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर आरक्षण को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने लिखा था, “भविष्य में भारत का परीक्षा पैटर्न 2040। UR सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC कुछ प्रश्नों के उत्तर दे, SC परीक्षा देने के लिए धन्यवाद, ST आवेदन करने के लिए धन्यवाद। अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण ही बढ़ाती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें और कुछ भी सूचना होगा।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे हैं।

Gagan Pratap controversy
Source: Google

समर्थन में भी उठी आवाज

उनके समर्थन में एक्स पर #Istandwithगगन प्रताप ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स उनकी पोस्ट को सही ठहरा रहे हैं।

Gagan Pratap controversy
Source: Google

एक यूजर ने लिखा है- गगन प्रताप ने छात्रों की बात उठाई है. एक अनय यूजर ने लिखा, “गगनप्रताप सर ने सच्चाई बताई है, जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है, जो आज आरक्षण समर्थक बन रहे है। क्या वो अपने बच्चो को या भाई ,बहन को 500 में से 11 नंबर लाने शिक्षक से पढ़ाना चाहेंगे?” दूसरे यूजर ने लिखा, “पढा़ई लिखाई के खर्चे से, पिता को कर्ज मार गया। 80% लाकर बेटा, 40% से हार गया।”

इस तरह से कई यूज़र्स ने उनके समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विरोध में उठ रही आवाज

गगन प्रताप के विरोध में एक्स पर #गगन-प्रताप-माफी-मांगो ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “जो लोग आरक्षण पर सवाल कर रहे हैं उन्हें उस आधार और पृष्ठभूमि को पढ़ना चाहिए, जिसके लिए आरक्षण दिया जाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “गगन प्रताप को OBC-SC-ST से इतनी नफरत क्यों है? EWS भी लिख सकते थे।”

और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here