Krishna Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण का जन्म इसलिए हुआ क्योकि द्वापर युग में कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे। कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवाव विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। ऐसे में श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। हर साल 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में जन्माष्टमी के दिन लोग एक दूसरों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजते हैं।
आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई संदेश भेज सकते हैं।
”चंदन की खुश्बू और
रेशम का हार
मंगलमय हो आपका
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का
ये पावन त्योहार”
”सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता न ही इस लोक में है
और न ही कहीं और”