Home देश कमजोर पड़ रही कोरोना की Second Wave? मिल रहे ये अच्छे संकेत, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता भी बढ़ा रहा!

कमजोर पड़ रही कोरोना की Second Wave? मिल रहे ये अच्छे संकेत, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता भी बढ़ा रहा!

0
कमजोर पड़ रही कोरोना की Second Wave? मिल रहे ये अच्छे संकेत, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता भी बढ़ा रहा!

कोरोना की दूसरी लहर के मचे हाहाकार के बीच अब आखिरकार कुछ राहत भरी खबर मिलने लगी है। सेकेंड वेव का असर कुछ कम पड़ता हुआ नजर आ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे कई राज्य भी गुड न्यूज दे रहे है। आइए आपको बताते है कि कोरोना के इस भयंकर संकट के बीच इस लहर के कमजोर होने के क्या-क्या अच्छे संकेत मिले हैं…

घट रहे केस

देश में कोरोना की रफ्तार थीमी पड़ती नजर आने लगी है। अगर आज के केस पर नजर डालें तो देश में 3.48 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित केस मिले। वहीं ये आंकड़ा कुछ दिनों तक 4 लाख के पार था। 

एक्टिव केस की संख्या भी हो रही कम

इसके अलावा एक अच्छी खबर ये है कि देश में एक्टिव केस की संख्या कम होने लगी। बीते 2 दिनों में 42 हजार एक्टिव केस कम हुए है। आज भी जितने केस सामने आए, उससे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं, जहां नए केस की संख्या 3.48 लाख के पार है, तो इस दौरान 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों ने इस महामारी से रिकवर किया। 

मौत का आंकड़ा चिंताजनक

हालांकि इस बीच चिंता की भी एक बात है। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा। 4200 मरीजों ने बीते 24 घंटों में दम तोड़ा। ये एक दिन में सामने आया देश का सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है। 

18 राज्यों में मिल रही राहत

बात अब राज्यों की करते हैं। देश के 18 राज्य ऐसे है, अब जहां कोरोना के केस कम होने लगे है। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना शामिल है। 

दिल्ली से भी गुड न्यूज आ रही

देश की राजधानी दिल्ली से भी लगातार राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली पर कोरोना का संकट तब ज्यादा गहरा गया था, जब कोरोना केस बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गए थे। हालांकि अब ये केस घटकर 12 हजार तक पहुंच गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। थोड़े दिन पहले दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जो अब कम होकर 17 फीसदी के आसापास आ गया।  

पाबंदियों का दिखने लगा असर?

कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन का असर भी दिखने लगा है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने पुणे का उदाहरण देते हुए इसके बारे में बताया। जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि सख्त कंटेनमेंट का फायदा होता है। पुणे पर नजर डालें तो वहां मार्च में पॉजिटिविटी रेट 70 फीसदी तक पहुंच गया था, जब अब घटकर 23 प्रतिशत रह गया। 

कोरोना केस की ताजा अपडेट

नए केस- 3,48,421

24 घंटों में हुई मौतें- 4205

24 घंटों में ठीक हुए मरीज- 3,55,338

एक्टिव केस- 37,04,099

कुल वैक्सीनेशन- 17,52,35,991

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here