Lucknow Bus Fire News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक एसी स्लीपर बस में चलते समय अचानक आग लग गई। हादसे में दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की जलकर मौत हो गई, जबकि कई यात्री झुलस गए। यह घटना लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर तड़के करीब 5 बजे हुई।
धुएं से भरी बस में मची भगदड़, आग की चपेट में आए सोते यात्री- Lucknow Bus Fire News
चश्मदीद यात्रियों के मुताबिक, बस में पहले धुआं भरना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। उस समय अधिकांश यात्री नींद में थे, जिससे उन्हें समय रहते बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बस में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री अंदर ही फंस गए।
ड्राइवर-कंडक्टर ने यात्रियों को छोड़ खुद बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी, ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर मौके से फरार हो गए। यात्रियों को बाहर निकलने में उस समय दिक्कत हुई क्योंकि ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे निकास में बाधा पहुंची। कई यात्री इसी कारण नीचे गिर गए और आग की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, 30 मिनट में पाया आग पर काबू
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब बचाव दल ने बस के अंदर प्रवेश किया, तो वहाँ पाँच जले हुए शव बरामद किए गए।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका, जांच जारी
सहायक पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। बस में उस वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। अचानक फैली आग में कुछ यात्रियों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
आपातकालीन निकास भी नहीं खुला, आग के बाद भी नहीं रुकी बस
पुलिस के अनुसार, बस में आपातकालीन निकास द्वार भी काम नहीं कर रहा था, जिससे पीछे की सीटों पर बैठे यात्री अंदर ही फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस में लगी आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थीं, और आग लगने के बाद भी बस कुछ दूरी तक चलती रही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, दिए राहत के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी, वायरल हो रहीं तस्वीरें
फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश में जुटी है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो घटना की भयावहता को दर्शाते हैं।