Lucknow News: इनकम टैक्स दफ्तर में बवाल, ज्वाइंट कमिश्नर ने उपायुक्त को जमकर पीटा, पत्नी हैं IPS अधिकारी

Lucknow News
Source: Google

Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार शाम को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां इनकम टैक्स दफ्तर के अंदर ही IRS अधिकारी उपायुक्त गौरव गर्ग पर उनके ही वरिष्ठ अधिकारी ने हमला कर दिया। यह हमला बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि कार्यालय के अंदर वरिष्ठ अधिकारी ने ताबड़तोड़ पानी के गिलास और पेपर वेट से किया, जिससे गौरव गर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना की भनक लगते ही वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और घायल अधिकारी को तुरंत कमरे से बाहर निकालकर हजरतगंज पुलिस को सूचना दी गई। बाद में गौरव गर्ग को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

और पढ़ें: CRPF Spy Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने CRPF के जवान मोती राम जाट को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया, पहलगाम हमले से जुड़ने का शक

हमले का आरोप वरिष्ठ संयुक्त आयुक्त पर- Lucknow News

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में जो वरिष्ठ अधिकारी हमला करने वाला था, वह संयुक्त आयुक्त स्तर का अधिकारी है। गौरव गर्ग 2016 बैच के IRS अधिकारी हैं, जबकि हमले के आरोपी वरिष्ठ अधिकारी का हाल ही में उत्तराखंड के काशीपुर से तबादला हुआ है। दोनों के बीच कुछ दिन पहले कानपुर में तैनाती के दौरान आरटीआई से जुड़ी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में बढ़कर झगड़े और मारपीट का रूप ले गया। बताया गया है कि गुरुवार शाम जब दोनों आयकर भवन के छठे तल पर बैठे थे, तभी विवाद इतना बढ़ गया कि वरिष्ठ अधिकारी ने पानी से भरा गिलास फेंक दिया, और मारपीट के दौरान उनकी अंगूठी गौरव गर्ग के चेहरे पर लग गई।

Lucknow News
Source: Google

कहासुनी से भड़क गई मारपीट

सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में विवाद केवल तेज आवाज और तकरार तक सीमित था, लेकिन जल्दी ही यह हाथापाई में बदल गया। घटना के दौरान दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और अधिकारी यह समझ नहीं पा रहे थे कि किस तरह से दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच झगड़े को शांत कराया जाए। जैसे ही अन्य अधिकारी कमरे में पहुंचे, उन्होंने गौरव गर्ग को चोटिल देखा, जिनके सिर, चेहरे और हाथ पर चोटें थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

उपायुक्त गौरव गर्ग वरिष्ठ अधिकारी की कर रहे थे जांच

आयकर विभाग के अंदर इस मामले की और भी पृष्ठभूमि सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक गौरव गर्ग उस वरिष्ठ अधिकारी की जांच कर रहे थे, जिसे हाल ही में उत्तराखंड के काशीपुर में तबादला किया गया था। जांच को लेकर दोनों के बीच तनातनी और मनमुटाव बढ़ा हुआ था। वहीं इस विवाद के बीच शुक्रवार को विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी की विदाई कार्यक्रम भी तय था, जिसमें संयुक्त आयुक्त के शामिल होने की योजना थी।

Lucknow News
Source: Google

पुलिस जांच और डीसीपी मध्य की प्रतिक्रिया

हजरतगंज पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। डीसीपी मध्य, आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव गर्ग के साथ मारपीट हुई है और उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस को तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस बनाम पुलिस की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब अधिकारी बनाम अधिकारी की लड़ाई सामने आ रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह मामला गंभीर है जहां एक IRS अधिकारी को उनके ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बंधक बनाकर पीटा। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और पूछा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, जब पीड़ित अधिकारी की पत्नी आईपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ में डीसीपी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।

और पढ़ें: Jagadguru Rambhadracharya Wants POK: सेना प्रमुख को जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विशेष आशीर्वाद, ‘राम मंत्र’ की दी दीक्षा और गुरुदक्षिणा में मांग लिया PoK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here