अनोखी पहल: गांव को कोरोना मुक्त कराया, तो इनाम में मिलेंगे 50 लाख…जानिए किस राज्य की सरकार दे रही ये ऑफर?

अनोखी पहल: गांव को कोरोना मुक्त कराया, तो इनाम में मिलेंगे 50 लाख…जानिए किस राज्य की सरकार दे रही ये ऑफर?

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हर तरफ कोहराम मचाकर रख दिया था। अस्पतालों में बेड्स से लेकर ऑक्सीजन तक के लिए मारामारी हो रही थीं। कोरोना की दूसरी वेव से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र था। यहां कोरोना के केस रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ रहे थे। हालांकि अब हालात पहले से काफी ठीक हो गए हैं, लेकिन खतरा टला नहीं। 

कोरोना के कहर से गांव को बचाना सबसे बड़ा लक्ष्य है। अब इस संबंध में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया। गांव को कोरोना मुफ्त कराने पर सरकार की तरफ से एक बड़ा इनाम दिया जाएगा। बुधवार को उद्धव सरकार ने ‘कोरोना मुक्त गांव’ प्रतियोगिता की घोषणा की। 

महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने बताया कि ये प्रतियोगिता ‘माई विलेज कोरोना फ्री’ पहला का ही हिस्सा है, जिसकी घोषणा सीएम उद्धव ठाकरे ने हाल ही में की थीं। 

इस प्रतियोगिता में जो गांव हिस्सा लेंगे, उनका मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। 22 मानदंडों के आधार पर गांव को परखा जाएगा।  राज्य के हर राजस्व संभाग में जो तीन गांव कोरोना मुफ्त होने के लिए अच्छा काम करेंगे, उनको चुना जाएगा। इसके आधार पर ही इनाम मिलेगा। प्रतियोगता में पहले नंबर पर आने वाले को 50 लाख, दूसरा 25 लाख और तीसरा 15 लाख रुपये का होगा। मंत्री हसन मुश्रीफ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 18 पुरस्कार दिए जाएंगे और इस दौरान इनाम की कुल राशि 5.4 करोड़ रुपये होगी।

उन्होंने बताया कि जो गांव इस प्रतियोगिता में जीतेंगे उनको प्रोत्साहन राशि जितनी ही अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल गांव के विकास कार्य के लिए किया जाएगा। 

गौरतलब है कि कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने में गांवों में संक्रमण को रोकना सबसे जरूरी है। इसलिए ही महाराष्ट्र सरकार ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब कोरोना का कहर काफी हद तक कंट्रोल में आने लगा है। राज्य में मंगलवार को 14 हजार केस आए थे, जबकि 477 लोगों की मौत हुई थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here