PM मोदी पर विवादित टिप्पणी कर फंसा मालदीव, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहिष्कार की मुहिम 

Maldives trapped by controversial comment on PM Modi
Source- Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला मालदीव देश इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि चारों तरफ इस समय मालदीव के बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं अब भारत सरकार ने मालदीव के हाई कमिश्नर को तलब किया है जिसके बाद मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे और इस मामले पर सफाई दी.

Also Read- जानिए किस तरह भारतीय नौसेना ने बचाई 21 लोगों की जान, समुद्री लुटेरों ने किया था जहाज को हाइजैक. 

जानिए क्या था मामला

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद हुई थी. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की थी कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें. इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि ट्वीट की आलोचना होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था.

सोशल मीडिया पर शुरू हुई मालदीव के बहिष्कार की मुहिम 

वहीं इस मामले के चर्चा में आने के बाद सोशल मीडिया पर मालदीव के बहिष्कार की मुहिम शुरू हुई साथ ही  दिग्गज भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने मालदीव की फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल कर दी और उसके बाद भारत सरकार ने मालदीव के हाई कमिश्नर को तलब किया है. वहीं भारत सरकार के तलब किए जाने के बाद मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे और मामले पर सफाई देने के कुछ देर बाद ही वह यहां से रवाना हो गए. मालदीव सरकार के प्रवक्ता, मंत्री इब्राहिम खलील ने बताया था कि विवादित टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार तीनों मंत्रियों को उनके पद से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी चिंता व्यक्त की और इसके बाद इस मुद्दे को भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के समक्ष भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत की आपत्ति के बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

मालदीव है सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

आपको बता दें, भारत के लोगों के लिए इस समय मालदीव सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.  मालदीव में 14,84,274 पर्यटकों में से लगभग 6.1% (90,474 से अधिक) टूरिस्ट भारत से थे. हालांकि 2019 में भारत से मालदीव जाने वाले सैलानियों की संख्या 2018 की तुलना में बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई थी. 2019 में 1,66,030 सैलानी मालदीव गए थे.

Also Read- राशन घोटाला मामले में TMC नेता गिरफ्तार, रेड डालने गई ED टीम पर पार्टी के समर्थकों ने किया हमला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here