दिल्ली में 11 लाख डोज मौजूद, फिर भी कम वैक्सीनेशन क्यों? केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, तो मिला ये जवाब

दिल्ली में 11 लाख डोज मौजूद, फिर भी कम वैक्सीनेशन क्यों? केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, तो मिला ये जवाब

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश ने कल एक नया रिकॉर्ड बनाया। भारत में 21 जून को 86 लाख से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। भारत एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। 

कई राज्यों में हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

इस दौरान सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई मध्य प्रदेश में। एमपी में एक दिन में 16 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कर्नाटक में 11 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश में भी 7 लाख से ज्यादा लोगों को सोमवार को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इन सबके बीच देश की राजधानी दिल्ली में कम वैक्सीनेशन होना, चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। 

दिल्ली में 76 लाख को ही लगा टीका

एक तरफ जहां सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने का काम किया गया। इस दौरान दिल्ली एक लाख के आकंड़े को भी पार नहीं कर पाया। दिल्ली में 21 जून को 76 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसको लेकर ही बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलवार हो गई हैं। 

बीजेपी के कई नेता केजरीवाल सरकार से कम वैक्सीनेशन को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “जब भारत ने एक दिन में 84 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया, तब दिल्ली में केवल 76,259 डोज ही दी गई, जबकि 11 लाख डोज मौजूद थीं। क्यों? दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जगह केजरीवाल जी पंजाब में अपनी पार्टी के लिए एक सिख सीएम फेस की तलाश कर रहे हैं।”

दरअसल, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब पहुंचे थे। यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए ये कहा था कि उनकी पार्टी का सीएम फेस एक सिख को ही बनाया जाएगा, जिसको पूरे पंजाब पर गर्व हो। उनके इस बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री ने उन पर हमला बोला है। 

मंत्री की ट्वीट पर सिसोदिया का जवाब

हालांकि हरदीप सिंह पुरी की इस ट्वीट को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार भी किया गया है। सिसोदिया ने उनकी ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- “हरदीप  जी, कृप्या अरविंद केजरीवाल को हर वक्त गाली देने की जगह युवाओं के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें। केंद्र सरकार की टीकाकरण नीती में फ्लिप-फ्लॉप ने पूरे देश में संकट की स्थिति पैदा कर दी है।”

वहीं इससे पहले बीते दिन भी मनीष सिसोदिया वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर भड़के थे। डिप्टी सीएम ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के अफसरों पर वैक्सीनेशन को लेकर विज्ञापन देने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव नहीं बल्कि सबसे लंबा अभियान चल रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here