यूपी-बिहार में शादी के मंडप पर पड़ी किसी की बुरी नजर, कहीं मछली पर बवाल तो कहीं कूलर की हवा पर टूटी शादी

know about self-respect marriage which also recognized Hindu Act
Source: Google

उत्तर प्रदेश और बिहार में शादी पर शायद किसी की बुरी नजर लग गई है, तभी तो पिछले एक हफ्ते में यूपी और बिहार के अलग-अलग जगहों से कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां रस्में पूरी होने से पहले ही शादियां टूट गईं। इनमें से कुछ शादियां कूलर की हवा को लेकर हुए झगड़ों की वजह से टूटीं। कुछ मामलों में लहंगे की वजह से शादी के मंडप पर दुल्हन ही बदल लिया। आइए आपको बताते हैं कि कहां-कहां हो रहे हैं विवाद।

और पढ़ें: पिछले 15 दिनों में 12 पुल ढह गए, भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गए बिहार के पुल? अंग्रेजों के जमाने के पुल का भी निकला दम

लहंगे के कारण बदल गई दुल्हन

बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी की सपना कुमारी से तय हुई थी। जब बारात आई तो दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। फिर उसके माता-पिता ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी शादी के लिए राजी नहीं हुई। फिर उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेजा गया। लेकिन दूल्हा अपनी साली से शादी करने को राज़ी नही हुआ और शादी से इनकार कर दिया। इसी बीच शादी को लेकर काफी बवाल हुआ। फिर मौके पर पहुंची बरूराज थाने की पुलिस ने सभी को समझाया। सभी को थाने लाया गया और वहीं शादी की रस्म पूरी की गई।

The bride changed because of the lehenga
Source: google

कूलर की वजह से टूट गई शादी

यूपी के बलिया में कूलर की वजह से एक शादी टूट गई। बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में बारात आई थी। इस उमस भरी गर्मी में बारातियों के लिए कूलर का इंतजाम किया गया था। एक तरफ शादी की रस्में चल रही थीं, दूसरी तरफ कूलर से ठंडी हवा लेने को लेकर बारातियों में विवाद हो गया और फिर लड़की के घरवालों से उनकी कहासुनी हो गई. इसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा। दुल्हन ने कहा कि जब शादी से पहले दूल्हे पक्ष का ये हाल है तो कौन जानता है कि शादी के बाद क्या होगा। बस इतनी सी बात को लेकर हुई लड़ाई में ये शादी टूट गयी।

Marriage broke because of the cooler
Source: Google

मछली के कारण शादी हुई कैन्सल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में द्वार पूजा और जयमाला की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे के दोस्त खाने के लिए खाने के स्टॉल पर गए। जब ​​उन्हें पता चला कि खाने में मछली नहीं परोसी गई है तो वे भड़क गए। दोस्तों ने इसकी शिकायत दूल्हे से की। फिर बहस इतनी बढ़ गई कि बारातियों में मारपीट होने लगी। इस दौरान किसी ने पुलिस को बुला लिया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ बाराती भाग चुके थे। इतना ही नहीं दूल्हा भी बिना शादी किए अपने रिश्तेदारों के साथ वापस लौट गया।

The wedding was cancelled because of the fish
Source: Google

और पढ़ें: राजस्थान में मौत वाला हनीमून, रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी सामने से आ गयी ट्रेन, गहरी खाई में कूदें कपल और फिर….  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here