Bomb blast in Delhi: एक बार फिर से राजधानी दिल्ली बम धमाके से दहल उठी है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 24 लोग जख्मी हो गए। सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये धमाका इतना शक्तिशाली था कार के आस पास खड़ी कई मीटर तक की गाड़ियों के शीशे तक टूट गए थे।
क्या है ताजा अपडेट bomb blast in Delhi
ये घटना सोमवार शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुई। धमाके के कारण आसपास खड़ी करीब 8 गाड़ियों में भी आग लग गई थी। धमाके के तुरंत बाद दमकल की 8 गाड़ियां वहां पहुंची, और कड़ी मशक्कत के बाद शाम 7 बजकर 29 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि पुलिस के मुताबिक अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि गाड़ी में धमाका किस कारण हुआ। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका सीएनजी सिलेंडर के कारण हुआ है या फिर गाड़ी में कोई विस्फोटक रखा हुआ था। फोरेंसिक की टीम इसकी जांच में जुट गई है लेकिन फिर भी पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। पूरी दिल्ली में संवेदनशील धार्मिक स्थलों, स्मारकों, सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने लाल किला (Red Fort) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 से एंट्री और एग्जिट पर पाबंदी लगा दी है। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद फिर से आवाजाही शुरु की जायेगी।
वहीं बलास्ट की खबर सामने आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होने इस मामले मे जल्द से जल्द जांच के आदेश दिये है और उन्होंने कमिश्नर से रिपोर्ट देने को कहा है।
आज ही मिले 2900 किलो विस्फोटक Bomb blast in Delhi
दरअसल दिल्ली में बम धमाके की गहरी साजिश चल रही है, जिसका खुलासा आज सुबह ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े सात लोगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है, इसमें दो डॉक्टर भी शामिल है। 2,900 किलो आईईडी बनाने का सामान, ए के-56 राइफल, दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। इसमें एक डॉक्टर डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनाई उर्फ मुसैब पुलवामा का रहने वाला हैै, ये आरोपी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में शिक्षक था। जिसके बाद पुलिस लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
