Miss England 2024: मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा Miss World 2025 Competition, बोलीं—‘मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया’

Miss England 2024 india
source: google

Miss England 2024: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक, मिस वर्ल्ड 2025, इस बार हैदराबाद, भारत में आयोजित किया जा रहा है। विश्व के कई देशों से प्रतिभागी इस खिताब को जीतने के लिए यहां पहुंच चुके हैं और कड़ी मेहनत में जुटे हैं। प्रतियोगिता के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे इस इवेंट को काफी ध्यान मिल रहा है।

और पढ़ें: Mohak Mangal vs ANI: देश के उभरते यूट्यूब क्रिएटर मोहक मंगल ने ANI पर लगाए गंभीर आरोप, कॉपीराइट स्ट्राइक के नाम पर भारी रकम वसूलने का दावा

मिस इंग्लैंड 2024 का अचानक वापसी और आरोप- Miss England 2024

हाल ही में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रतियोगिता में भाग लेने आईं मिस इंग्लैंड 2024, मिला मैगी (Milla Magee) ने 7 मई को भारत आकर केवल 9 दिन बाद, 16 मई को ही इंग्लैंड वापस लौटने का फैसला लिया। उन्होंने प्रतियोगिता छोड़ने का कारण गंभीर आरोप लगाकर स्पष्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 72nd Miss World (@72ndmissworld)

मिला मैगी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पूरे दिन जबरदस्ती मेकअप करवाया जाता रहा और बॉल गाउन पहनने को मजबूर किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी कंटेस्टेंट को फाइनेंशियल सपोर्ट करने वाले मिडल-एड स्पॉन्सर्स के साथ घुलने-मिलने और उनकी खुशी का ध्यान रखने के लिए कहा गया।

मिला ने आगे बताया कि वे इस प्रतियोगिता में कुछ अलग करने आई थीं, लेकिन वहां उन्हें ‘मदारी के बंदरों’ की तरह बिठा दिया गया। उन्हें बार-बार ऐसा व्यवहार किया गया जैसे वे सिर्फ मेहमानों का मनोरंजन करें। उनका यह अनुभव बेहद निराशाजनक था और उन्होंने इसे ‘वेश्या जैसा महसूस’ करार दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

विवाद के असर और प्रतिक्रिया

मिला मैगी के आरोपों के बाद इस प्रतियोगिता की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। कई लोग प्रतियोगिता के आयोजनों और व्यवस्थाओं को लेकर आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग इस मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों और आयोजकों की ओर से फिलहाल इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं नंदिनी गुप्ता

इसी बीच, मिस इंडिया 2024, नंदिनी गुप्ता, इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं और वे अपने देश के लिए इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

मिस वर्ल्ड 2025 के परिणाम 31 मई को घोषित किए जाएंगे, जब पता चलेगा कि नंदिनी गुप्ता भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर पाती हैं या नहीं। देशभर की निगाहें नंदिनी पर टिकी हुई हैं, जो पूरे गर्व के साथ भारत का नाम रौशन करने के लिए मैदान में हैं।

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता जहां ग्लैमर और सौंदर्य का उत्सव है, वहीं मिला मैगी के आरोपों ने इस आयोजन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतिभागियों के अनुभवों को सम्मान और सुरक्षा मिलना बेहद आवश्यक है। इस विवाद के बीच, भारत की नंदिनी गुप्ता का प्रदर्शन देशवासियों की उम्मीदों को बंधाए हुए है।

और पढ़ें: India Fourth Largest Economy: भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़कर रचा नया इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here