Mohak Mangal vs ANI: देश के उभरते यूट्यूब क्रिएटर मोहक मंगल ने ANI पर लगाए गंभीर आरोप, कॉपीराइट स्ट्राइक के नाम पर भारी रकम वसूलने का दावा

Mohak Mangal vs ANI
source: Google

Mohak Mangal vs ANI: देश के तेजी से लोकप्रिय होते यूट्यूब क्रिएटर मोहक मंगल ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी ANI (एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल) पर कॉपीराइट कानूनों का दुरुपयोग करने और जबरन बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगाया है। मोहक के इस आरोप ने यूट्यूब समुदाय में चर्चा की आग लगा दी है।

और पढ़ें: India Fourth Largest Economy: भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़कर रचा नया इतिहास

मामला: कॉपीराइट स्ट्राइक और लाखों की मांग- Mohak Mangal vs ANI

मोहक ने बताया कि ANI ने उनके चैनल पर दो बार कॉपीराइट स्ट्राइक भेजी है। पहली स्ट्राइक उनके कोलकाता रेप केस पर आधारित 16 मिनट के वीडियो में ANI के 11 सेकंड के फुटेज के इस्तेमाल को लेकर आई। दूसरी स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” पर बने 38 मिनट के वीडियो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की 9 सेकंड की क्लिप के इस्तेमाल पर मिली।

यूट्यूब की नीति के मुताबिक, तीन कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर चैनल को स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाता है। इस मामले में ANI ने मोहक से 45 से 50 लाख रुपये की मांग की, जिसे मोहक ने “डिजिटल फिरौती” बताया।

ANI की ओर से धनवसूली का आरोप

मोहक के अनुसार, ANI के एक कर्मचारी ने उनकी टीम को ईमेल के जरिए प्रस्ताव दिया कि 45 लाख रुपये + GST देने पर वे सभी स्ट्राइक हटा देंगे और ANI की एक साल की सब्सक्रिप्शन सेवा भी प्रदान करेंगे। बातचीत में ANI ने कई बार रकम घटाने और बढ़ाने के प्रस्ताव भी दिए, जैसे 30 लाख + GST एक साल के लिए और 40 लाख + GST दो साल के लिए।

ANI पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वे अन्य यूट्यूबर्स से भी 15 से 50 लाख रुपये तक की वसूली करते हैं और चैनल डिलीट करने की धमकी देते हैं। मोहक ने दावा किया कि एक बड़े क्रिएटर ने हाल ही में 50 लाख देकर अपना चैनल बचाया है।

क्या था मामला “फेयर यूज” के तहत?

भारत में “फेयर यूज” की स्पष्ट व्याख्या नहीं है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि समाचार और विश्लेषणात्मक वीडियो में कुछ सेकंड का फुटेज न्यायसंगत उपयोग (Fair Use) के दायरे में आता है। मोहक ने कहा कि उन्होंने ANI का कोई फुटेज डाउनलोड नहीं किया, केवल न्यूज क्लिपिंग कुछ सेकंड के लिए दिखाई, जो फेयर यूज में आता है।

ANI के कर्मचारी की कथित धमकी और बातचीत

मोहक ने अपने वीडियो में ANI के कर्मचारी की कथित बातचीत के अंश भी साझा किए, जिसमें कहा गया:

  • “अब तक सिर्फ दो स्ट्राइक हैं, लेकिन आठ वीडियो पर स्ट्राइक फाइल की जा चुकी हैं।”
  • “अगर आज पैसे नहीं दिए गए, तो कल चैनल डिलीट कर दिया जाएगा।”
  • “हमारी एक बड़ी टीम है, जो केवल स्ट्राइक भेजने का काम करती है।”

यह बातचीत एक डिजिटल धमकी या कॉल सेंटर स्कैम जैसी प्रतीत होती है, जहां धमकी देकर भारी रकम वसूलने की कोशिश होती है।

सरकार को भेजी शिकायत

मोहक मंगल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार को सभी सबूत प्रदान कर दिए हैं और अब यह सरकार पर निर्भर है कि वे इस विवाद में न्यायसंगत निर्णय लें।

ANI की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस मामले पर ANI ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है। यदि मोहक के आरोप सत्य हैं, तो यह मामला कॉपीराइट कानूनों के दुरुपयोग और डिजिटल धमकी की गंभीर मिसाल बन सकता है।

और पढ़ें: Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना की फिर एंट्री, नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 से बढ़ी चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here