MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में खत्म हुई वोटिंग, 70 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

MP Chunav 2023
Source-Google

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी है  वहीं इस वोटिंग के पूरा होने के बाद शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरोत्तम मिश्रा और प्रहलाद पटेल समेत 2 हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में बंद हो गया है. मध्य प्रदेश में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ और इन चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा जब  ये बात साफ हो जाएगी  कि इस बार मध्‍यप्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

Also Read- Trade Fair 2023: दिल्ली में हुआ ट्रेड फेयर का आगाज, जानिए टिकट की कीमत समेत सभी जानकारी. 

मध्य प्रदेश में वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक जारी रही. वहीं मध्य प्रदेश की जिन 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है उन सीटों पर वोट डालने के लिए भारी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे है. इसी के साथ नक्सल प्रभावित बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले गये. तो वहीं मंदसौर में महिला वोटर्स के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं.

PM मोदी ने की वोटर्स से अपील

वहीं in चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’

सीएम ने भी जनता से अपील

इसी के साथ वोटिंग से पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर जगह लोगों में बहुत उत्साह है. मुझे लाडली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी का आशीर्वाद मिल रहा है.

शिवराज ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सीहोर जिले के जैत गांव में आज मध्य प्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा के तट पर मैया की पूजा-अर्चना कर मध्य प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मां की कृपा की वर्षा अनवरत होती रहे; सबका जीवन सुखद, सरल और आनंददायी हो, यही कामना है. साथ ही मध्य प्रदेश आज लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है. मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें.’

इसी के साथ एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की. कमलनाथ में सभी लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है.

आपको बता दें, जहाँ मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुएक ही चरण में हो रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है.इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था और बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

Also Read- सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का इस तरह उजड़ गया करोड़ो का बना बनाया साम्राज्य.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here