MP News: बुरहानपुर में कार के अंदर सोता मिला ड्राइवर, घंटे भर तक हाईवे पर लगा लंबा जाम

MP News
Source: Google

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां रविवार दोपहर एक कार चालक ने हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी की, लॉक किया और आराम से सो गया। लेकिन उसकी नींद ने पूरे इंदौर-इच्छापुर हाईवे को जाम में तब्दील कर दिया। आईए आपको बताते है क्या है पूरा मामला।

और पढ़ें: Mumbai Bomb Threat: “400 किलो आरडीएक्स और 14 आतंकी” मुंबई को उड़ाने की फर्जी धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने दबोचा

हाईवे पर नींद की वजह से रुक गया ट्रैफिक- MP News

यह घटना शिकारपुरा थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के पास की है। दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति अपनी कार लेकर आया और सड़क किनारे उसे खड़ा कर दिया। गाड़ी लॉक की और अंदर ही गहरी नींद में सो गया। शुरुआत में लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति बिगड़ने लगी।

चूंकि यह इलाका हाईवे का व्यस्त हिस्सा है, वहां गाड़ियों की आवाजाही काफी रहती है। कार का इस तरह बीच में खड़ा होना ट्रैफिक के लिए बड़ी रुकावट बन गया। धीरे-धीरे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पूरा हाईवे जैसे ठप हो गया।

राहगीरों और पुलिस ने की जगाने की कोशिश

जैसे-जैसे ट्रैफिक रुकता गया, लोगों की बेचैनी बढ़ती गई। राहगीरों ने कार के शीशे पर बार-बार दस्तक दी, आवाजें लगाईं, लेकिन अंदर सो रहा शख्स टस से मस नहीं हुआ। सबको यही डर सताने लगा कि कहीं उसकी तबीयत तो खराब नहीं।

सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर लगभग एक घंटे तक उस शख्स को जगाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तब आखिरकार कार का पिछला शीशा तोड़ने का फैसला लिया गया।

कार का शीशा तोड़कर निकाला गया बाहर

पुलिस और मौजूद लोगों ने मिलकर कार का पिछला शीशा तोड़ा और अंदर सो रहे चालक को बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि वह पूरी तरह सुरक्षित था, सिर्फ नींद में था। इसके बाडी उसे तुरंत थाने ले जाया गया, ताकि जांच की जा सके कि वह किस हालत में था और क्या कोई नशा वगैरह किया था।

कार को हटाने के बाद धीरे-धीरे हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य हुआ। लेकिन तब तक सैकड़ों वाहन वहां फंसे रह चुके थे। एक घंटे से भी ज्यादा समय तक पूरे रूट पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

सवालों के घेरे में ड्राइवर की लापरवाही

इस अजीबोगरीब घटना ने ट्रैफिक व्यवस्था और चालक की ज़िम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। भले ही शख्स सो रहा था, लेकिन इतनी व्यस्त सड़क पर इस तरह कार खड़ी करके आराम फरमाना न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरे की वजह बन सकता था।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया और क्या वह नशे की हालत में था या किसी और वजह से इतनी गहरी नींद में चला गया।

और पढ़ें: Ajit Pawar Viral Audio: ‘इतनी डेरिंग है तुम में?’: अजित पवार और महिला अफसर के बीच गरम बहस का वीडियो वायरल”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here