ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास जिनके लिए चुनाव में बालीवुड सितारे करते थे प्रचार, करोड़ो की संपत्ति और 145 कारों के थे मालिक

0
482
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास जिनके लिए चुनाव में बालीवुड सितारे करते थे प्रचार, करोड़ो की संपत्ति और 145  कारों के थे मालिक

करोड़ो के संपति के मालिक थे नब किशोर दास 

रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने गोली मार दी जिसके बाद इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्री के सीने में दो गोली लगी थी। गंभीर हालत में उनको एयरलिफ्ट कराकर इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था और अपोलो हास्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कहा जाता है कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास ताकतवर मंत्री माने जाते थे और उनके लिए बॉलीवुड के सितारे प्रचार करते थे और इसी के साथ उन्हें गाड़ियों का भी बड़ा शौक था. 

Also Read- जानिए क्यों बागेश्वर धाम के महाराज ने शुरू करी यात्रा, वीडियो में किया खुलासा.

ऐसे करी राजनीति करियर की शुरूआत

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास ने अपने करियर की शुरूआत कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से की थी और बाद में हो कांग्रेस में शामिल हो गए। दो बार कांग्रेस से विधायक रहने के बाद वह 2019 में बीजू जनता दल में शामिल हुए और जीत की हैट्रिक लगाने वाले दास को नवीन पटनायक सरकर के मंत्रिमंडल में जगह मिली और उनको स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया।

चुनाव में बालीवुड सितारे करते थे प्रचार 


नब किशोर दास को ओडिशा का ताकतवर मंत्री मन जाता था. वहीं कहते थे कि वो जहां चुनाव प्रचार करते थे वहां पर उस उम्मीदवार का जीतना तय होता था. वहीं नब किशोर दास जब भी चुनाव लड़ते तो इन चुनाव में प्रचार करने के लिए बालीवुड सितारों को बुलाते. अपने पहले विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर और असरानी प्रचार करने आए थे और इस चुनाव को जीतने के बाद  2019 में उन्हें नवीन पटनायक सरकार में मंत्री बनाया गया।

करोड़ो के संपत्ति और कारों के थे शौकीन 


नब किशोर दास खनन और ट्रांसपोर्ट की बिजनेस के साथ साथ कई अन्य बिजनेस भी करते थे। 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दास ने 34 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति की जानकारी दी थी. इसी के साथ दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर के अलावा झारसुगुड़ा और रायराखोल में करोड़ों की संपत्तियों की घोषणा करी थी साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि उनके पास 145 कार है इनमें से 80 कारें उनके नाम थी जबकि पत्नी के नाम पर 65 कार थीं। इन कारों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये घोषित किया था। नब किशोर दास के पास कई लाइसेंसी हथियार भी थे। उनके पास  एक .32 रिवाल्वर, एक डबल बैरल राइफल और एक 12 बोर की बंदूक थी। 

आपको बता दें, नब किशोर दास मंत्री को मारने वाले एएसआई गोपाल दास को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गोपाल दास उनका पीएसओ रह चुका है।

Also Read- हिंडनबर्ग रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने बताया ‘भारत पर हमला’, 413 पन्नों में दिया जवाब.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here