ऐलान: अब गाजियाबाद से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी…2 फेज में ऐसे पूरे होगा काम!

ऐलान: अब गाजियाबाद से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी…2 फेज में ऐसे पूरे होगा काम!
गाजियाबाद से लखनऊ तक एक नया एक्सप्रेस बनने की तैयारी हो रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऐलान किया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से लखनऊ तक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि इस नए एक्सप्रेस वे का भूमि पूजन भी महज अगले 10 दिनों के अंदर ही हो जाएगा। यानी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक और एक्सप्रेस का भूमि पूजन होने जा रहा है।
गडकरी ने इसके बारे में आगे और जानकारी देते हुए बताया कि ये नया एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक के लिए बनेगा। इसके पहले चरण का काम कानपुर से लखनऊ के बीच होगा।
आपको बता दें कि गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिल्ली-मेरठ और गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। ये कंट्रोल रुम एक्सप्रेस वे पर नजर रखने के लिए बनाया गया है और इसमें गौर करने वाली बात तो ये है कि इस एक्सप्रेस वे पर जापान के कैमरे लगाए गए है।
इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर वाहन निर्धारित गति पर चल सकेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान किया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई बुनियादी परियोजनाओं में देरी हुई, लेकिन अब हमने उस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और टारगेट है कि अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here