Noida News: नोएडा पुलिस ने टीवी एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा को किया गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के गंभीर आरोप

Noida News Noida police
source: Google

Noida News: नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने हाल ही में दो प्रमुख टीवी पत्रकारों को रंगदारी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों पत्रकारों में शाजिया निसार, जो न्यूज-24 चैनल में एंकर के तौर पर कार्यरत हैं, और आदर्श झा, जो अमर उजाला डिजिटल में कार्य कर रहे हैं, शामिल हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर 65 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाया था। इस मामले में चैनल प्रबंधन ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।

और पढ़ें: Arpita Thube Success Story: अर्पिता थुबे की संघर्षपूर्ण यात्रा! पहली बार प्रीलिम्स में असफल, फिर IPS से IAS तक का सफर

रंगदारी की मांग और धमकियां– Noida News

पुलिस के मुताबिक, शाजिया और आदर्श झा ने न्यूज चैनल प्रबंधन से 65 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। शुरुआत में यह मांग 5 करोड़ रुपये से हुई थी, लेकिन समय के साथ यह बढ़कर 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आरोप है कि शाजिया निसार ने चैनल के एडिटर सैयद उमर को झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी। साथ ही, दोनों पत्रकारों ने धमकियों के माध्यम से पैसे की मांग की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चैनल प्रबंधन द्वारा तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें आरोप लगाए गए हैं कि शाजिया और आदर्श ने उगाही के लिए एक सिंडिकेट चलाया था।

शाजिया के घर से 34 लाख रुपये बरामद

गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शाजिया निसार के घर पर छापेमारी की, जहां से ₹34.50 लाख नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि शाजिया और आदर्श झा की धमकियों और पैसों की मांग की कई ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। इन रिकॉर्डिंग्स से यह साफ हो गया कि दोनों पत्रकारों ने एक साजिश के तहत इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया।

कोर्ट में पेशी और न्यायिक हिरासत

गिरफ्तारी के बाद, शाजिया और आदर्श को गौतमबुद्ध नगर के सिविल जज जुही आनंद की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जो 21 जून 2025 तक जारी रहेगी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने पैरवी की।

मीडिया जगत में विवादित इतिहास

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाजिया निसार का पिछले कई सालों से विवादों से गहरा नाता रहा है। करीब 7-8 साल पहले आदर्श झा ने उन्हें जी सलाम चैनल में नौकरी दिलवाने में मदद की थी। कुछ समय बाद, नवंबर 2022 में वह भारत 24 चैनल से जुड़ीं, लेकिन चैनल में उनका व्यवहार हमेशा विवादास्पद ही रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाजिया का लगातार HR और वरिष्ठ संपादकों से तनावपूर्ण रिश्ता रहा, जिससे चैनल में उनकी स्थिति कमजोर हो गई थी।

पुलिस की जांच और भविष्य की दिशा

नोएडा पुलिस इस मामले को एक ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट के रूप में देख रही है, जिसमें शाजिया और आदर्श झा प्रमुख आरोपी हैं। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि क्या इस गिरोह में अन्य पत्रकार, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। वहीं, चैनल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस चैनल ने शाजिया और आदर्श को पहचान और मंच दिया, आज वही संस्था उनके द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से बदनाम हो रही है।

और पढ़ें: Indian Media Fake information: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में फैलती अफवाहें: भारतीय मीडिया पर सवाल उठाता एक बड़ा विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here