नोएडा में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! दो दिन में 12 हजार से ज्यादा चालान

Noida Traffic Police issued more than 12 thousand challans in two days
Source: Google

पिछले काफी समय से सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, लोग ट्रैफिक नियमों की भी अनदेखी करते हैं। कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस को देखकर ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने का दिखावा करते हैं, जैसे पुलिस को देखकर हेलमेट पहन लेते हैं और फिर जहां पुलिस नहीं होती वहां हेलमेट उतार देते हैं। वहीं, कार चालक भी पुलिस के सामने सीट बेल्ट लगाने का दिखावा करते हैं और फिर उसे उतार देते हैं और मोबाइल फोन पर बात करते भी नजर आते हैं। हालांकि, लोग यह नहीं समझते कि अगर वह ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा न कि ट्रैफिक पुलिस के लिए। अब इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर दो दिवसीय अभियान चलाया था। इस दौरान नोएडा पुलिस ने शनिवार और रविवार यानी 6 और 7 जुलाई को 12 हजार से ज्यादा चालान काटे और 86 वाहन जब्त किए।

और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम

यहां चला अभियान

इस पूरे अभियान के बारे में एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार और रविवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख इलाकों रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37, सेक्टर 62 गोल चक्कर, सूरजपुर चौक, परी चौक, दादरी और कई अन्य हॉटस्पॉट में विशेष अभियान चलाया, जहां यातायात नियमों का उल्लंघन काफी अधिक है।

SOURCE-GOOGLE

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “6 जुलाई को कुल 7,406 ई-चालान जारी किए गए और 47 वाहन जब्त किए गए।” उल्लंघनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के 4,630 मामले, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 249 मामले और तीन लोगों के साथ सवारी करने के 141 मामले शामिल हैं।

नौ पार्किंग और रॉन्ग साइड के चालान

मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के पहले दिन नौ पार्किंग जोन में खड़ी 863 गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं, गलत साइड से गाड़ी चलाने पर 563 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें ध्वनि प्रदूषण के 49 उल्लंघन, वायु प्रदूषण के 77 उल्लंघन, गलत नंबर प्लेट वाले 186 वाहन, रेड लाइट जंप करने के 216 मामले और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के 55 मामले शामिल हैं। इसके अलावा 333 अन्य विविध उल्लंघन दर्ज किए गए।

SOURCE-GOOGLE

दूसरे दिन 4952 चालान

ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, “दूसरे दिन 4,952 ई-चालान जारी किए गए और 39 वाहन जब्त किए गए।” रविवार को उल्लंघन के मामलों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के 3,630 मामले, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 103 मामले, तीन लोगों के साथ सवारी करने के 87 मामले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के 19 मामले शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, रविवार को 183 अन्य विविध उल्लंघन दर्ज किए गए।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा में सुधार और यातायात प्रवाह को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई।

और पढ़ें: देश की सबसे सुरक्षित कार बनी Tata Punch.ev, NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here