Bengal Result: ममता बनर्जी की हैट्रिक से विपक्ष गदगद, पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहीं ये बातें…

Bengal Result: ममता बनर्जी की हैट्रिक से विपक्ष गदगद, पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहीं ये बातें…

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही हैं। बंगाल की जनता ने एक बार फिर TMC को ही चुना। बंगाल विधानसभा चुनाव की काउंटिंग अभी जारी है। अब तक TMC 200 से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं बीजेपी 80-90 के बीच में ही सिमटती हुई फिलहाल नजर आ रही है। 

तीन अंकों का आकंड़ा नहीं छू पा रही बीजेपी

इन चुनावों में TMC को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलती हुई दिख रही थीं। भले ही बीजेपी पिछली बार 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में केवल 3 ही सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थीं। लेकिन जब 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में खाते में 18 सीटें गई, तो पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ गया और बीजेपी ने ममता बनर्जी को खुली चुनौती देते हुए बंगाल के चुनाव के चुनावी मैदान में उतर गई। 

बीजेपी ने बंगाल चुनावों के रण में जीत हासिल करने के लिए दिग्गजों की फौज लगा दी। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं एग्जिट पोल में भी बीजेपी के द्वारा TMC को काफी कड़ी टक्कर देने की बात कही जा रही थीं। 

लेकिन अब जब चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, तो उसमें पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नजर नहीं आ रहा। जो बीजेपी बंगाल चुनावों में 200 से भी ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही थीं, वो अब 80-90 के बीच में ही सिमटती दिख रही है। हालांकि गिनती अभी जारी है और थोड़ा बहुत उलटफेर हो सकता है।

विपक्ष ने कुछ यूं दी ममता बनर्जी को बधाई 

हालांकि इन चुनावों में ममता बनर्जी को  जिस तरह से बीजेपी से चुनौती मिली, उसके बावजूद TMC के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर तमाम विपक्षी नेता उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव से लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल तक कई नेताओं ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई की और साथ ही साथ पीएम मोदी, बीजेपी पर तंज भी कसा। किसने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं…

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। # दीदी_जिओ_दीदी।’

वहीं इसके अलावा NCP प्रमुख शरद पवार ने लिखा- ‘ममता बनर्जी को शानदार जीत की बधाई। आइए लोगों की भलाई और महामारी का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करें।’

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती बोली- ‘ममता बनर्जी, TMC और सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शानदार जीत की बधाई। पश्चिम बंगाल के लोगों को भी विध्वंसकारी और विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए बधाई।’

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा- ‘शानदार जीत के लिए ममता जी को बधाई। क्या मुकाबला हुआ। पश्चिम बंगाल की जनता को बधाई।’

RJD प्रमुख तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। ममता जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here